लखनऊ: चारबाग बस स्टेशन का अपग्रेडेशन तेज, अब आलमबाग से चलेंगी 350 से ज्यादा बसें
लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन का अपग्रेडेशन तेजी से चल रहा है. इसके कारण यहां से संचालित होने वाली बसों को शिफ्ट करने का फैसला हुआ है. अब यहां से चलने वाली 350 बसें आलमबाग टर्मिनल से संचालित होगी. इससे पुनर्विकास कार्यों में रुकावट नहीं होगी और चारबाग क्षेत्र में भीषण जाम से राहत मिलेगी.
लखनऊ के व्यस्ततम चारबाग बस स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है. पुनर्विकास कार्यों के कारण यहां से संचालित होने वाली करीब 350 बसें आलमबाग बस टर्मिनल पर शिफ्ट होंगी. इस फैसले से चारबाग क्षेत्र में रोजाना लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. साथ ही स्थानीय निवासियों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
15 जनवरी 2026 से चारबाग की 350 बसें आलमबाग टर्मिनल से संचालित होंगी. आलमबाग बस टर्मिनल पहले से ही आधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां पर्याप्त जगह उपलब्ध है. चारबाग बस स्टेशन से रोजाना करीब 25 हजार यात्री सफर करते हैं. यह कदम न केवल ट्रैफिक जाम कम करेगा, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं भी देगी.
50 करोड़ की लागत से चारबाग का अपग्रेडेशन
परिवहन विभाग के अपग्रेडेशन प्लान के तहत, चारबाग बस स्टेशन को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से 6,784 वर्ग मीटर क्षेत्र में छह मंजिला भव्य बिल्डिंग का निर्माण होगा. बस स्टेशन का अपडेटेड नक्शा और डिजाइन पहले ही पास हो चुके हैं.
नए बस स्टेशन में यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें वीआईपी लाउंज, एयरकंडीशंड वेटिंग एरिया, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, एस्केलेटर और लिफ्ट शामिल हैं. वर्तमान में निर्माण कार्य शुरू होने से चारबाग क्षेत्र में भारी जाम लग रहा है. एक गेट भी बंद कर दिया गया है, जिससे ट्रैफिक की समस्या और बढ़ गई है.
यात्रियों की असुविधा को देखते हुए लिया फैसला
चारबाग बस स्टेशन से मुख्य रूप से कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, गोरखपुर, अयोध्या, फतेहपुर, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर जैसे जिलों के लिए बसें चलती हैं. अब 15 जनवरी के बाद इन सभी रूटों की बसें आलमबाग टर्मिनल से संचालित होंगी. क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ परिक्षेत्र आरके त्रिपाठी ने कहा कि यह फैसला यात्रियों की असुविधा को देखते हुए लिया गया है.
