CM योगी के साथ संभल SP के माता-पिता की तस्वीर वायरल, क्यों इतना फेमस हुए IPS केके बिश्नोई?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया है. उनकी पहचान धाकड़ कप्तान के रूप में है, जिन्होंने संभल हिंसा को सूझबूझ से संभाला और माफिया पर कड़ा एक्शन लिया. सीएम से सम्मान लेते समय उनके माता-पिता भी मौजूद थे, जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया है. आईपीएस कृष्ण कुमार बिश्नोई की पहचान एक धाकड़ कप्तान के रूप में है. पिछले दिनों में संभल हिंसा के दौरान उन्होंने सूझबूझ के साथ ना केवल कानून व्यस्वथा को संभाला, बल्कि दंगाइयों के खिलाफ सख्त एक्शन और राह से भटके नौजवानों को समझाकर जनता का विश्वास हासिल किया था. हिंसा के दौरान निडर और बेखौफ अंदाज में वह पत्थरबाजों के बीच घुस गए थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थी.
इसी काबिलियत की वजह से आईपीएस केके बिश्नोई की गिनती मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों में होती है. मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले केके बिश्नोई को जब मुख्यमंत्री सम्मानित कर रहे थे, उस समय उनके माता-पिता ने मौजूद थे. सीएम ने उनसे भी मुलाकात की. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वह पहले आईपीएस हैं, जिन्होंने सर्वाधिक बार अपने माता-पिता को सीएम योगी से मिलाा है. 2018 बैच के आईपीएस केके बिश्नोई की गिनती माफिया को ठिकाने लगाने वाले अफसरों में भी होती है.
इसलिए फेमस हैं केके बिश्नोई
मेरठ में तैनाती के दौरान आईपीएस केके बिश्नोई ने पांच लाख के इनामी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दुर्दांत माफिया बदन सिंह बद्दो की कोठी पर बुलडोजर चलवा दिया था. इसी प्रकार मुजफ्फरनगर में तैनाती के दौरान पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे बदमाश सुशील मूंछ को अरेस्ट कर उसकी औकात बता दी थी. वहीं गोरखपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने जब माफियाओं की 800 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति जब्त की तो हड़कंप मच गया था. अभी हाल ही में संभल पुलिस ने उनके ही नेतृत्व में बीमा गिरोह का पर्दाफाश किया था.
सीएम योगी ने ऐसे सराहा
सीएम योगी ने उन्हें सम्मानित करते हुए संभल में केके बिश्नोई के लॉ एंड ऑर्डर मॉडल की सराहना की. इस मौके पर वह उनके माता पिता से भी बड़ी गर्मजोशी से मिले और उन्हें भी सम्मानित किया. उहें धाकड़ IPS बताते निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामना दी. मुख्यमंत्री द्वारा बेटे को इस प्रकार दुलारते देख आईपीएस केके बिश्नोई के माता-पिता भी गदगद हो गए.