लखनऊ: भगवाधारी खा रहा था नॉनवेज, देखते ही मचा बवाल; ढाबे पर लगे CCTV में कैद हुई पूरी घटना
लखनऊ के एक ढाबे पर भगवा लुंगी पहने एक युवक के साथ नॉनवेज खाते समय मारपीट की घटना सामने आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी ने युवक को भगवा लुंगी में नॉनवेज खाने से रोका और आपत्ति करने पर मारपीट की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन दोनों पक्षों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां एक ढाबे पर नॉनवेज खा रहे एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट हुई है. आरोप है कि युवक भगवा रंग की लुंगी पहन कर नॉनवेज खा रहा था. इसी दौरान पहुंचे एक अन्य युवक ने उसे ऐसा करने से मना किया. इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इस दौरान दूसरे युवक ने नॉनवेज खा रहे युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. यह पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने संबंधित फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए शांति भंग की धाराओं में चालान किया है. इस संबंध में पुलिस ने एक प्रेसनोट जारी किया है. इसमें बताया है कि सोमवार की रात करीब एक बजे ढाबे पर दिनेश शर्मा नामक युवक अपने साथी सुभाष कन्नौजिया के साथ आया था. ढाबा मालिक सिराजुद्दीन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यहां इन दोनों ने नॉनवेज की डिमांड की.
ढाबा मालिक ने बुलाई पुलिस
दोनों अभी खाना खा ही रहे थे कि नरेंद्र सिंह नामक एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचा और दिनेश को भगवा कपड़ा पहनकर नॉनवेज खाने से मना किया. इसी बात पर उसकी और उसके साथी सुभाष कन्नौजिया की नरेंद्र के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद लोगों ने दिनेश और सुभाष की जमकर पिटाई कर दी. बवाल बढ़ने पर ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची के सामने दिनेश का साथी सुभाष कन्नौजिया लड़ाई झगड़ा करने लगा. ऐसे में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.
किसी भी पक्ष ने नहीं दी शिकायत
पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों को पहले समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब सुभाष कन्नौजिया नहीं माना तो उसे हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है.पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दोनों में से किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलनेपर उसके मुताबिक कार्रर्वा करेगी. फिलहाल सुभाष को आगे से ऐसी कोई हरकत नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.