जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, गोरखपुर से लखनऊ लाया गया

जेल में बंद पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी और अब वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. अमिताभ ठाकुर को वाराणसी कोर्ट ने 20 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में देवरिया जेल भेज था.

अमिताभ ठाकुर की देवरिया जेल में बिगड़ी तबीयत

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर देवरिया जिला जेल में धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में बंद थे. इस दौरान स्वास्थ्य स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGI) में लाया गया है. उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (MICU) में भर्ती कराया गया है.

अमिताभ ठाकुर को गुरुवार तड़के पीजीआई लाया गया, जहां कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नवीन गर्ग के निर्देशन में उनका इलाज चल रहा है. PGI के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (CMS) डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के MICU में उन्हें रखा गया है और ECG, इको सहित हृदय से जुड़ी कई जांचें कराई गई हैं. जांच रिपोर्ट्स का इंतजार है.

मंगलवार रात जेल में अचानक बिगड़ गई थी तबीयत

दरअसल, अमिताभ ठाकुर की तबीयत मंगलवार देर रात देवरिया जेल में अचानक बिगड़ गई थी. उन्हें सीने में तेज दर्द और भारीपन की शिकायत हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने तुरंत उन्हें देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

गोरखपुर में भी जांचों के दौरान सुधार न होने पर बुधवार रात उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया. गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर 1999 में देवरिया में एसपी रहते हुए अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट आवंटन में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का आरोप है.

कोर्ट ने रिमांड अवधि 21 जनवरी तक के लिए बढ़ाया

वाराणसी की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पिछले साल 20 दिसंबर को अमिताभ ठाकुर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई थी. इसके बाद9 देर रात ही उन्हें भारी पुलिस फोर्स के साथ देवरिया जिला जेल भेज दिया गया था. फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं. हाल ही में वाराणसी कोर्ट ने अमिताभ ठाकुर की रिमांड अवधि 21 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है.