छप्पनभोग, नीलकंठ समेत लखनऊ की 10 मिठाई शॉप्स पर FSDA का छापा, पकड़ी गईं 20 लाख की सड़ी मिठाइयां

लखनऊ में मिठाई की दुकानों पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है. 10 दुकानों पर 20 लाख रुपये की सड़ी मिठाइयां पाई गई है.खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने 21 नमूने भी एकत्र किए गए, जिनको जांच के लिए लैब भेजा गया है. इस कार्रवाई की जद में छप्पन भोग और नीलकंठ जैसे बड़े दुकान भी आए हैं.

लखनऊ में FSDA की बड़ी कार्रवाई ( तस्वीर-एआई जनरेटेड)

लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने बड़ी कार्रवाई की है. एक साथ 10 मिठाइयों के दुकान पर विभाग ने छापा मारा है. इसमें छप्पन भोग, नीलकंठ और राधेलाल जैसी बड़ी और नामी दुकानें भी हैं. इन दुकानों से कुल 20 लाख रुपये की सड़ी मिठाइयों को जब्त कर नष्ट कराया गया. इस छापेमारी के लिए 10 टीमें बनाई गई थी.

FSDA ने छापेमारी के दौरान सियाराम, कंचन स्वीट्स और राधेलाल क्लासिक जैसे दुकानों पर सड़ी मिठाइयों के साथ-साथ भारी गंदगी पाई. ऐसे में इन दुकानों को सील कर दिया गया है. वहीं, छप्पनभोग का तकरीबन 36 कुंतल माल खराब निकला, जिसे सीज किया गया. वहीं, नीलकंठ के 255 किलोग्राम खराब माल नष्ट कराया गया. श्याम स्वाद का भी कई कुंतल माल नष्ट कराया गया.

इस दुकानों पर FSDA की छापेमारी

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने 21 नमूने भी एकत्र किए गए, जिनको जांच के लिए लैब भेजा गया है. FSDA के मुताबिक मोती महल, रिट्ज, राधेलाल क्लासिक, मधुरिमा, नीलकंठ, सियाराम, महालक्ष्मी, श्याम स्वाद, कंचन स्वीट्स और छप्पन भोग जैसी बड़ी दुकानों पर विभाग की टीम अचानक से पहुंची. कई दुकानों में कालातीत मिठाई, मिथ्याछाप उत्पाद, मिसब्रांडेड सामग्री और रंगीन पेठा जैसे पदार्थ रखे मिले. इसके अलावा कुठ दुकानों पर दिवाली की बची मिठाई भी पाई गई.

छप्पनभोग की 14 लाख रुपये की मिठाई सीज

नामी दुकान छप्पनभोग पर विभाग को 8 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए. जानकारी के मुताबिक यहां बड़ी मात्रा में मिस ब्रांडेड और मिलावटी मिठाई और खाद्य सामग्री मिली. यहां 36.64 क्विंटल मिठाई सीज की गई. इसकी कीमत 14 लाख रुपये के पास बताई जा रही है.

श्याम स्वाद मिठाई की 3 लाख की मिठाई निकली खराब

नादरगंज स्थित छप्पन भोग दुकान और कारखाने में टीम ने 8 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए. यहां बड़ी मात्रा में मिस ब्रांडेड और मिलावटी मिठाई और खाद्य सामग्री मिली. कुल 36.64 क्विंटल मिठाई और संदिग्ध सामग्री सीज की गई. जिसकी कीमत ₹14,40,000 रुपए है. यहां 10 किलो रंगीन पेठा नष्ट कराया गया. वहीं, श्याम स्वाद मिठाई की दुकान पर करीब 3 क्विंटल काजू की मिठाई नष्ट कराई गआ. इसकी कीमत 3 लाख रुपये पाई गई.

इन दुकानों पर भारी गंदगी

कंचन स्वीट्स से 30 किलो सड़ी मिठाई जब्त की गई. इसकी कीमत ₹24,000 रिकॉर्ड की गई. यहां भारी गंदगी नजर आई. सियाराम स्वीट्स, राधेलाल क्लासिक और मधुरिमा स्वीट्स का गंदगी के मामले में इससे बुरा हाल था. वहीं, महालक्ष्मी स्वीट्स बिना फूड लाइसेंस के संचालित हो रही थी. इसे तुरंत बंद कराया गया. सभी दुकानों को नोटिस जारी किया गया है. अगर इनमें सुधार नहीं पाया जाता तो नियमों के मुताबिक इनके लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.