गोमती नदी पर ‘स्माइलिंग’ ब्रिज के लिए पहली किश्त जारी, 18 महीने में होगा पूरा; डिजाइन बेहद खास

गोमती नदी पर नए पेडेस्ट्रियन ब्रिज को शासन की मंजूरी मिल गई है. 18 माह में पूरा होने वाला 'स्माइलिंग ब्रिज' रिवरफ्रंट को जोड़ेगा, जिससे लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. शासन ने परियोजना को मंजूरी देते पहली किश्त जारी की है. मुंबई के 'आरवैम्प स्टूडियो' की डिजाइन चयनित किया गया है.

स्माइलिंग ब्रिज की खासियतें

गोमती नदी पर पेडेस्टियन ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. लगभग 54 करोड़ की लागत से 180 मीटर लंबा ‘स्माइलिंग ब्रिज’ बनेगा. शासन ने परियोजना के लिए ₹18.90 करोड़ की पहली किश्त जारी की है. ब्रिज का निर्माण 18 महीने में पूरा होगा, जिससे लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. यह ‘मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं’ की थीम पर आधारित होगा.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अहमदाबाद के अटल ब्रिज की तर्ज पर गोमती नदी पर एडीसीपी ऑफिस के पास पेडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जोकि रिवर फ्रंट के दोनों किनारों को जोड़ेगा. ब्रिज की डिजाइन बेहद खास है, जिसे लगभग 25 आर्किटेक्ट संस्थाओं के भेजे गए डिजाइनों में से चुना गया है.

मुंबई के ‘आरवैम्प स्टूडियो’ का डिजाइन चुना गया

प्रथमेश कुमार ने बताया कि ब्रिज की डिजाइन अनूठी और बेहद खास हो, इसके लिए आर्किटेक्ट डिजाइन कॉम्पटीशन आयोजित कराया गया था. इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 25 आर्किटेक्ट संस्थाओं ने हिस्सा लेते हुए ब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन भेजे थे. ज्यूरी पैनल ने मुंबई की संस्था ‘आरवैम्प स्टूडियो’ की डिजाइन को चयनित किया.

मुंबई की ‘आरवैम्प स्टूडियो’ की डिजाइन के आधार पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. यहां ब्रिज बनने से गोमती नदी के दायें किनारे पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और वहां विकसित क्रिकेट स्टेडियम, विवाह स्थल, किड्स प्ले एरिया, एम्फीथिएटर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वॉटर स्पोर्ट्स आदि गतिविधियों की उपयोगिता भी बढ़ेगी.

180 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा होगा ब्रिज

प्रथमेश कुमार ने बताया कि नदी पर यह ब्रिज 180 मीटर लंबा होगा. जबकि, रैम्प और प्लेटफार्म मिलाकर इसकी कुल लंबाई 380 मीटर तक होगी जबकि चौड़ाई 12 मीटर रखी जाएगी. ब्रिज के स्ट्रक्चर को संभालने के लिए 13 पीयर्स होंगे. पुल के तल पर 30 मीटर और 40 मीटर चौड़े स्पैन प्लेट गर्डर्स दिये जाएंगे, जहां लोग खड़े होकर नदी का नजारा देख सकेंगे.

स्ट्रीट लाइट्स, बोलार्ड लाइट्स और फ्लोर लाइट्स

पेडेस्ट्रियन ब्रिज ‘मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं’ की स्माइलिंग थीम पर होगा, जिसकी झलक इसकी डिजाइन में भी दिखेगी. पुल की सतह पर स्टाम्प कंक्रीटिंग, जीआरसी पैनल, ग्रेनाइट, एसीपी पैनल का काम कराया जाएगा. इसके अलावा टेन्साइल स्ट्रक्चर से रूफिंग की जाएगी. इसके अलावा स्टील ट्यूबलर सेक्शन से ब्रिज के किनारों की संरचना की जाएगी.

पुल पर स्ट्रीट लाइट्स, बोलार्ड लाइट्स व फ्लोर लाइट्स लगवायी जाएंगी, जिससे रात के समय पर्याप्त रोशनी के साथ पुल की सुंदर आकृति दिखेगी. उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ब्रिज के निर्माण में लगभग 54 करोड़ रूपये खर्च होंगे. शासन ने परियोजना पर मुहर लगाते हुए पहली किश्त के रूप में 18.90 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है.