‘आज मेरे दोस्त के साथ…’ पत्नी ने किया इनकार तो पति ने कर दी पिटाई, CCTV में सामने आई पूरी कहानी

लखनऊ के एक युवक ने अपनी पत्नी को धोखे से होटल में बुलाकर अपने दोस्त के सामने परोसने की कोशिश की. वहीं जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिकायत और फुटेज के आधार पर पति को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी को दोस्त के सामने परोसने की कोशिश की. वहीं जब पत्नी ने इनकार किया तो आरोपी पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी से मारपीट की है. यह पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला लखनऊ में चिनहट कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में पांच अगस्त की दोपहर का है. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वारदात के दिन उसके पति ने उसे फोन किया था. इसमें उसने कहा कि वह किसी काम से विभूति खंड स्थित होटल जेएमडी में आया हैं. यहां उसकी तबीयत खराब हो गई है. यह कहकर उसने उसे जल्दी आने को कहा. वह भी पति की बात सुनकर घबरा गई और तुरंत होटल पहु्ंच गई. वहां पहुंचने पर पता चला कि होटल के कमरे में उसके पति के साथ उसका दोस्त अनिल भी मौजूद है.

विरोध करने पर पति ने की मारपीट

वह होटल के कमरे में अभी बैठी ही थी कि उसके पति ने उसके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की. इसी के साथ उसने कहा कि आज वह उसके दोस्त के साथ संबंध बनाए. पीड़िता के मुताबिक पहले तो वह पति की बात सुनकर हैरान रह गई. उसे लगा कि उसका पति मजाक कर रहा है. फिर भी उसने पति को जमकर फटकार लगाई. बावजूद इसके, आरोपी पति अपनी बात पर कायम रहा. यही नहीं, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट तक करने लगा.

पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर, पति अरेस्ट

पीड़िता के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर उसके पति के साथ उसके दोस्त ने भी उसके साथ मारपीट की. पीड़िता के मुताबिक बड़ी मुश्किल से वह जान बचाकर होटल से भागी और सीधे विभूति खंड थाने पहुंची कर पुलिस को आरोपी पति के खिलाफ नामजद शिकायत दी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके पति एवं उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट भी कर लिया है, लेकिन उसका दोस्त फरार होने में सफल हो गया. ऐसे में पुलिस उसकी तलाश कर रही है.