भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की धरती पर सफल लैंडिंग, 18 दिनों तक अंतरिक्ष में रहकर पूरे किए इसरो के 7 प्रयोग

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 18 दिनों तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहकर, इसरो के 7 वैज्ञानिक प्रयोग पूरे किए और स्पेसएक्स के यान से धरती पर सफल लैंडिंग की. ये मिशन भारत के गगनयान कार्यक्रम के लिहाज से मील का साबित होने वाला है. इसे लेकर देशभर में तो खुशी है ही, इसके साथ लखनऊ स्थित उनके स्कूल CMS में खासा जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.

वापसी पर हो रहा स्वागत

भारत के युवा एस्ट्रोनॉट और सिटी मोन्टेसरी स्कूल के पूर्व छात्र शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 18 दिनों का सफल मिशन पूरा कर धरती पर सफल लैंडिंग की है. वे 25 जून को स्पेस X के फाल्कन-9 रॉकेट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे और 26 जून को ISS पहुंचे थे. रविवार को उन्होंने क्रू ड्रैगन यान से प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की. इस सफलता को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है.

हजारों बच्चों सहित पैरेंट्स ने मनाया जश्न

इस ऐतिहासिक दृश्य को लाइव देखने के लिए लखनऊ के CMS स्थित ऑडिटोरियम में सैकड़ों छात्र, शिक्षक और उनके पैरेंट्स मौजूद रहे. उनके यान की सुरक्षित वापसी को लेकर पूरा ऑडिटोरिएम भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. इसके अलावा लोगों ने केक काटकर भी जश्न मनाया.

अंतरिक्ष में 18 दिन के प्रवास के दौरान शुभांशु 1.3 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की. इस दौरान उन्होंने इसरो के 7 अहम माइक्रोग्रेविटी प्रयोगों को सफलतापूर्वक पूरा किया. इनमें बीज अंकुरण, शैवाल संवर्धन, फसल सहनशीलता, विकिरण प्रभाव और मानव शरीर विज्ञान संबंधी कई प्रयोग शामिल हैं. ये सभी प्रयोग आगामी गगनयान मिशन के लिए बेहद उपयोगी साबित होंने वाले हैं.

बेहद अहम है ये मिशन

CMS की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने शुभांशु को जय जगत दर्शन का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनकी सफलता ने बच्चों को अंतरिक्ष के सपने देखने का साहस दिया है. शुभांशु के पिता शम्भू दयाल शुक्ला ने इसे भारत के सामूहिक सपने की उपलब्धि करार दिया है.

शुभांशु की इस यात्रा को न केवल भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का एक नए उदाहरण के तौर पर भी पेश किया जा रहा है. फिलहाल इस सफलता का जश्न नासा, इसरो और स्पेसएक्स तीनों मना रही हैं.