कहां लापता हो गया KGMU का डॉ. रमीज? कोर्ट से NBW, पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम

KGMU लखनऊ में लव जिहाद के आरोपी डॉ. रमीज पर यौन शोषण और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप है. फरार आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है, और कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास करने के बाद सीएम योगी से न्याय मांगा है. पुलिस उसकी तलाश में कई राज्यों में दबिश दे रही है और कुर्की की तैयारी भी कर रही है.

डॉ. रमीज

राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में लव जिहाद का आरोपी डॉक्टर रमीज फरार है. कोर्ट ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश देते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है. वहीं काफी तलाश के बाद डॉक्टर रमीज का कोई सुराग नहीं मिलने पर लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए आम लोगों से उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने की अपील की है. डॉ. रमीज उर्फ रमीजुद्दीन नाइक पर रेजिडेंट डॉक्टर को प्यार के जाल में फंसाकर यौन शोषण करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप है.

आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने पिछले दिनों सुसाइड का प्रयास किया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं सीएम योगी के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए पांच अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया है. उधर, समन के बाद भी हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है.

कुर्की की तैयारी में पुलिस

लखनऊ पुलिस के मुताबिक डॉ. रमीज का फोन बंद है. पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही है, लेकिन वह भी पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी लोकेशन बदल रहा है. पुलिस उसका पीछा करते हुए लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, बनबासा और टनकपुर में दबिश दे चुकी है. इसी के साथ उसके करीबियों की भी निगरानी कराई जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुर्की की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस ने 15 दिन की मोहलत दी है.

पीड़िता का बयान दर्ज

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज कराया है. इसके बाद कोर्ट भी आरोपी के खिलाफ एक्शन के मूड में है. उधर, मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस ने यूपी और उत्तराखंड के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुट गई है. बता दें कि केजीएमयू के पैथालॉजी विभाग में रेजीडेंट डॉ. रमीज ने यहां पढ़ाई कर रही एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर को प्यार का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था. वहीं जब महिला डॉक्टर ने शादी की बात की तो आरोपी ने उसके धर्मांतरण की कोशिश की. पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता ने आरोपी की हरकतों से परेशान होकर सुसाइड का प्रयास किया था.