2 कॉम्पलेक्स और 50 आवासीय प्लॉट… LDA की बसंतकुंज योजना में ई-ऑक्शन
LDA ने बसन्तकुंज योजना के 50 आवासीय भूखण्डों समेत 2 बड़े व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और कई उच्च लागत वाली संपत्तियों को ई-नीलामी में लगाया है. योजना का मकसद यहां के लोगों को प्राइम लोकेशन में आवास मुहैया कराना है. इसके अलावा एलडीए की संपत्तियों को लेकर पारदर्शिता बढ़ाना भी शामिल है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजधानी में रहने वालों के लिए एक सुनहरा मौका पेश किया है. बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-G में गऊ घाट के पास नवविकसित ग्रीन कॉरिडोर से सटे 252 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 50 आवासीय भूखण्डों को ई-ऑक्शन के लिए उपलब्ध कराया गया है. इन भूखण्डों की अनुमानित लागत 32,955 रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत करीब 310 करोड़ रुपए की संपत्ति की नीलामी की जा रही है.
लैंड ऑडिट के हिसाब से होगी नीलामी
LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा कराए गए लैंड ऑडिट के आधार पर शहर की अहम संपत्तियों को भी नीलामी के लिए चिन्हित किया गया है. इसमें गोमती नगर एक्सटेंशन में SSB के पास स्थित करीब 2.5 हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि और विशाल खंड में 1800 वर्गमीटर के व्यावसायिक और नर्सिंग होम प्रयोजन के भूखण्ड शामिल हैं. ये सभी ई-ऑक्शन के जरिए नीलाम किए जाएंगे.
ये संपत्तियां भी शामिल
व्यावसायिक संपत्तियों में बड़ा कदम उठाते हुए एलडीए ने अपने पूर्व निर्मित रतनखण्ड और मानसरोवर कॉम्पलेक्स को भी बिक्री के लिए लिस्टेड किया है. इसके तहत रतनखण्ड कॉम्पलेक्स जो करीब 6729.6 वर्गमीटर और पांच मंजिला इमारत है, इसकी कीमत 87 करोड़ रुपए और मानसरोवर कॉम्पलेक्स, जिसका क्षेत्रफल करीब 1586.43 वर्गमीटर है, इस पांच मंजिला इमारत की कीमत 15.27 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है.
पारदर्शिता सबसे अहम
इसके साथ ही बालू अड्डा और ऐशबाग में भी एलडीए, अर्जित भूमि पर बहुमंजिला आवासीय भवनों की योजना तैयार कर रहा है. इलके लिए बाकायदा बालू अड्डे के पास 4200 वर्गमीटर और ऐशबाग में 5000 वर्गमीटर भूमि चिह्नित की गई है. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के मुताबिक LDA उपाध्यक्ष द्वारा योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में चिन्हित की गई संपत्तियों को भी ई-नीलामी के जरिए पारदर्शी रूप में सार्वजनिक किया जाए. ताकि प्रक्रिया के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.



