नए साल का तोहफा: लखनऊ के अटल नगर योजना के 2496 फ्लैट्स की 8-9 जनवरी को खुलेगी लॉटरी, ये है कीमत

लखनऊ के अटल नगर योजना में 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स हैं. इसमें से 1,832 भवन 01 बीएचके और 664 भवन 02 बीएचके के हैं. ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं. इनकी कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू है.

एलडीए की योजना (फाइल फोटो) Image Credit:

लखनऊ के देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना के भवनों की लॉटरी 8 एवं 9 जनवरी, 2026 को होगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये हैं. लॉटरी का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया जाएगा. यहां पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों की उपस्थिति में लॉटरी ड्रा की पर्चियां निकाली जाएंगी.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि देवपुर पारा में लांच की गयी अटल नगर आवासीय योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स हैं. इसमें से 1,832 भवन 01 बीएचके और 664 भवन 02 बीएचके के हैं. ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं, जिनकी कीमत 9.82 लाख रूपये से शुरू है.

एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट का भी दिया है. इसके अतिरिक्त योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग की पर्याप्त सुविधा दी जाएगी.

4 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक करना था रजिस्ट्रेशन

उपाध्यक्ष ने बताया कि अटल नगर योजना के भवनों के लिए 4 अक्टूबर से 2 दिसम्बर, 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था. जिसमें कुल 5,781 लोगों ने पंजीकरण कराया है. अब 8 एवं 9 जनवरी, 2026 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में पात्र आवेदकों की उपस्थिति में लॉटरी ड्रा का आयोजन करके भवनों का आवंटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लॉटरी की पूरी प्रक्रिया का यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास के लिए 01 जनवरी से खुलेगा पंजीकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण इस बार नये साल पर प्रधानमंत्री आवास का पंजीकरण खोलने जा रहा है. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिये हैं. अपर सचिव सी0पी0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार में बनाये गये 2256 भवनों का पूर्व में लॉटरी से आवंटन किया गया था. इनमें रिफंड से खाली हुये 185 भवनों का फिर से लॉटरी का आवंटन किया जाएगा.

इन भवनों के लिए 01 जनवरी से 31 जनवरी, 2026 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला जा रहा है. उन्होंने बताया कि एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से पांच हजार रूपये पंजीकरण शुल्क जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. पंजीकरण पुस्तिका प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.