चारबाग रेलवे स्टेशन पर व्हीलचेयर सुविधा अब फ्री नहीं, यात्रियों को देने होंगे इसके पैसे
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब व्हीलचेयर के लिए 50 रुपये देने होंगे. इतना ही नहीं व्हीलचेयर की सुरक्षा के लिए 500 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा कराना होगा. पहले फ्री मिलने वाली इस सुविधा के लिए अब पैसे जमा कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इस फैसले के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को मुश्किल उठानी पड़ेगी. जानते हैं अभी भी कहां पर फ्री व्हीलचेयर की सुविधा मौजूद रहेगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगर कोई दिव्यांगजन ट्रैवल कर रहे हैं तो उन्हें व्हील चेयर के लिए पैसे देने होंगे. लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ये नई प्रक्रिया लागू की गई है. इसके पहले उन्हें इस तरह की सुविधाओं के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देने होते थे, लेकिन अब 50 रुपये हर व्हीलचेयर के लिए देनी होगी.
इसके साथ ही 500 रुपये सिक्योरिटी मनी के तौर पर देने होंगे. इसके अलावा अगर कोई यहां सफर करने वाला यात्री अटेंडेंट के साथ व्हीलचेयर लेना चाहता है तो इसके लिए अलग शुल्क तय किया गया है. इसके लिए अतिरिक्त 150 रुपये का शुल्क देना होगा.
ये यात्रियों के हित की अनदेखी है
यह व्यवस्था चारबाग स्टेशन पर हाल ही में खोले गए जनसुविधा केंद्र के माध्यम से लागू की गई है. इस नए नियम को लेकर दैनिक यात्री एसोसिएशन की ओर से कड़ा विरोध जताया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने इसे यात्री हितों की अनदेखी बताते हुए कहा है कि व्हीलचेयर जैसी मूलभूत सुविधा, जो पहले फ्री थी, उस पर अब शुल्क लगाना बिल्कुल ही गलत फैसला है.
यह विशेष रूप से बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा. उन्होंने इस मुद्दे की शिकायत रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से करने की बात भी कही. चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल 13 व्हीलचेयर उपलब्ध हैं, जो पहले आधार कार्ड के आधार पर फ्री दी जाती थीं.
कहां पर अभी भी हैं फ्री व्हीलचेयर?
अब जनसुविधा केंद्र, जो रेलवे कोर्ट के पास एस्केलेटर के निकट प्राइम लोकेशन पर स्थित है, इस सुविधा का संचालन कर रहा है. केंद्र की ओर से व्हीलचेयर के लिए शुल्क और सिक्योरिटी मनी लागू करने का फैसला लिया गया है. वहीं, फ्री व्हीलचेयर सुविधा अब भी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर डिप्टी कॉमर्शियल कार्यालय में उपलब्ध है. लेकिन, यात्रियों को वहां तक पहुंचने में कठिनाई होती है, खासकर दूसरे प्लेटफॉर्मों पर जाने वाले यात्रियों के लिए और भी मुश्किल भरा सबब होता है.
इसके उल्टा जनसुविधा केंद्र की सुविधाजनक लोकेशन के कारण यात्रियों को वहां व्हीलचेयर आसानी से मिल जाती है, लेकिन अब इसके लिए पैसे देने होंगे और इसे अब अनिवार्य कर दिया गया है.



