‘घर चलो नहीं तो काट डालूंगा’, चापड़ लहराते हुए पति बोला- नया आशिक मिल गया…
लखनऊ में एक शख्स नशे की हालत में चापड़ लेकर ससुराल पहुंचा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी को चापड़ लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी. हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी का गिरफ्तार कर लिया.
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के बेहसा गांव में रविवार शाम एक घटना सामने आई. नशे की हालत में एक युवक अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा. इस बीच उसने हाथ में चापड़ और घास काटने वाली तलवार लहराते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मना करने पर उसने पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी.
पति की धमकी से घबराई पत्नी और आसपास के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी का गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान आशीष कुमार गौतम के रूप में हुई है, जो बुलाकी अड्डा क्षेत्र में रहता है और एक टेलर की दुकान पर काम करता है. पुलिस ने उसे सोमवार यानी 22 दिसंबर को जेल भेज दिया. पीड़िता रेनू की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
लगातार मारपीट का सिलसिला
पीड़िता रेनू ने बताया कि उनकी शादी करीब 13 साल पहले आशीष कुमार गौतम से हुई थी. दंपति के दो बेटे और दो बेटियां हैं. रेनू का आरोप है कि आशीष अक्सर शराब के नशे में आकर उसे और बच्चों को मारता-पीटता रहता है. करीब 15 दिन पहले भी आशीष ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद वह बच्चों को लेकर मायके बेहसा गांव आ गई थी.
एक हाथ में चापड़ लेकर पहुंचा
रेनू के अनुसार, रविवार यानी 21 दिसंबर की शाम को आशीष नशे में धुत होकर उसके मायके पहुंचा. उसके एक हाथ में चापड़ थी. वह जोर-जबरदस्ती घर चलने का दबाव बनाने लगा. मना करने पर उसने हंगामा शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा. वीडियो में आशीष को चापड़ लहराते हुए पत्नी को धमकाते देखा जा सकता है.
वीडियो में वह अपनी पत्नी को धमकी देते हुए कह रहा है कि इनको तो यहां नया आशिक मिल गया है. घर चलो नहीं तो काट डालूंगा. इस बीच हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. किसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सरोजनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आशीष को काबू में लेकर थाने ले आई.
सप्ताह भर पहले भी किया था हंगामा
यह पहली बार नहीं था जब आशीष ने ससुराल में उत्पात मचाया हो. रेनू ने बताया कि सप्ताह भर पहले भी वह नशे में दो अज्ञात साथियों के साथ ससुराल आया था और गाली-गलौज की थी. तब आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर उसे शांत कर दिया था और वह वापस चला गया था. सरोजनी नगर पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में पूरी तरह धुत था. नशे के कारण ही उसने ससुराल में हंगामा किया. पीड़िता की तहरीर पर शांति भंग की धारा में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.