अपना घर चाहते हैं? Lucknow वालों के लिए आ गया बड़ा मौका, LDA खोल रहा बुकिंग

लखनऊ में अपना घर बनाने का सुनहरा मौका है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अनंत नगर आवासीय योजना में 1487 नए विकसित भूखंडों का पंजीकरण खोलने की घोषणा की. मोहन रोड पर 800 एकड़ में फैला ये टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां पर प्लॉट साइज 112.5 से 450 वर्गमीटर और रेट 41,150 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित किया गया है. भूखंडों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होगा. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें-