लखनऊ में घर लेना हुआ महंगा, नक्शा पास कराने के लिए एलडीए ने बढ़ाई तीन गुना फीस

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने नक्शा पास कराने के शुल्क में तीन गुना बढ़ोतर की है. यह बढ़ोतरी प्रति वर्ग मीटर 200-550 रुपये तक है. जिसमें इसके शुल्क की बढ़त शहीद पथ, किसान पथ, और ग्रीन कॉरिडोर के विकास के लिए है. एलडीए ने ऐशबाग, बसंतकुंज जैसे क्षेत्रों में नए विकास प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दी है, जिनमें नैमिष नगर और वरुण विहार योजनाएं शामिल हैं.

लखनऊ ( फाइल फोटो) Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अगर आप खुद का घर लेना चाह रहे हैं तो नक्शा पास कराने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क खर्च करने होंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से इसमें तीन गुना की बढ़त दर्ज की गई है. ये कीमतें प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से तय की गई हैं. यानी अब प्रति वर्ग मीटर की दरों 200-550 रुपये की बढ़त होगी.

एलडीए का कहना है कि इस शुल्क बढ़त के पीछे की वजह है शहीद पथ, किसान पथ और ग्रीन कॉरिडोर का विकास को लेकर है. यानि बढ़ाए गए शुल्क से इन जगहों का विकास किया जाएगा. मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की मौजूदगी में एलडीए बोर्ड की अहम बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें चर्चा के बाद कुल 62 प्रस्तावों पर मुहर लगी है, उनमें से आपको सुख सुविधा शुल्क भी देना होगा.

किन क्षेत्रों में है विकास की तैयारी?

यहां पर 7.5 मीटर चौड़ी रोड के किनारे मकान का नक्शा भी पास किया जाएगा. जिन रास्तों से बस गुजरेगी वहां पर रोड कम से कम 200 मीटर लंबी होनी जरूरी है. इसके साथ ही एलडीए की बैठक में ऐशबाग, बसंतकुंज, विराजखंड, गोमतीनगर जैसे क्षेत्रों में भी विकास की योजनाओं पर चर्चा की गई. यहां के सेक्टर-4 में एलडीए की तरफ से सुख-सुविधाओं से लैस अपार्टमेंट बनाए जाएंगे.

दो योजनाओं को मिली मंजूरी

एलडीए की इस बैठक में दो और योजनाओं को भी मंजूरी मिली है, जिनमें बीकेटी में विकसित की जाने वाली नैमिष नगर योजना के साथ-साथ आगरा एक्सप्रेस-वे की वरुण विहार योजना शामिल है. वरुण विहार योजना को 2664 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा. साथ ही नैमिषनगर योजना को 1084 हेक्टेयर में पूरा करने की तैयारी है. वरुण विहार प्रोजेक्ट के लिए एलडीए की तरफ से 7472 करोड़ खर्च करने की तैयारी है. वहीं नैमिष नगर प्रोजेक्ट के लिए 4785 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.