ड्राई पनीर का ऑर्डर, डिलीवर हुआ चिकन काली मिर्च…अनजाने में ब्राह्मण परिवार ने खा भी लिया; फिर जो हुआ
लखनऊ के एक रेस्टोरेंट ने एक ब्राह्मण परिवार के घर ड्राई पनीर के ऑर्डर पर चिकन काली मिर्च डिलीवर किया. पीड़ित परिवार ने इसे अनजाने में खा भी लिया. बाद में जानकारी होने पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि रेस्टोरेंट संचालक ने जान बूझकर सावन महीने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सावन के महीने को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ढाबा-रेस्टोरेंट मालिकों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखा जाए. वह चेतावनी भी दे रहे हैं कि धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. बावजूद इसके रेस्टोरेंट मालिक मानने को तैयार नहीं है. राजधानी लखनऊ में ही एक रेस्टोरेंट संचालक ने ड्राई पनीर का ऑडर मिलने पर चिकन काली मिर्च डिलीवर कर दिया. अनजाने में ग्राहक परिवार ने उसे खा भी लिया. लेकिन वास्तविकता की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया. इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
मामला राजधानी के प्रसिद्ध चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट का है. जानकारी के मुताबिक एक ब्राह्मण परिवार ने अपने घर में रविवार की शाम वीकेंड पार्टी रखी थी. इस दौरान पूरे परिवार के लिए इस रेस्टोरेंट से ड्राई पनीर ऑर्डर किया था. थोड़ी देर बाद रेस्टोरेंट की ओर से ऑर्डर डिलीवर कर दिया गया. इसके बाद घर की एक महिला ने पनीर के ही भ्रम में चिकन का एक बड़ा टुकड़ा खा भी लिया. इसी दौरान उसे एहसास हो गया कि जो टुकड़ा उसने खाया है, वह पनीर नहीं है. इसके बाद बिल देखा तो उसके तो होश ही उड़ गए.
सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
अनजाने में ही सही महिला ने नॉनवेज खा लिया और वह सदमे में आकर रोने लगी और बार बार उल्टियां करने लगी. इसके बाद परिवार ने रेस्टोरेंट पहुंच कर संचालक के सामने आपत्ति जताई. आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक अपनी गलती मानने के बजाय पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाने लगा. यहां तक कि धमकी तक दे दी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने सीएम पोर्टल पर पूरा घटनाक्रम लिखते हुए शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि सावन के पवित्र महीने में रेस्टोरेंट संचालक ने जान बूझकर उनका धर्म भ्रष्ट किया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पीड़ित परिवार ने गोमती नगर विभूतिखंड थाने में भी तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर डिलीवर किए गए खाने का सैंपल लेने के साथ ही रेस्टोरेंट का बिल भी लिया है. पुलिस के मुताबिक फूड सेफ्टी विभाग की मदद से मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है. आरोप प्रमाणित होने पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.