लखनऊ में रिटायर्ड प्रोफेसर से 92 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट करके तुड़वाई FD
लखनऊ में एक रिटायर्ड प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 92 लाख रुपये लूट डाले. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर पुलिस में की है. फिलहाल, पुलिस ने ठगों के खातों में मौजूद 15 लाख रुपए होल्ड कराए हैं.ह जांच में पता चला है कि ठगी का पैसा पश्चिम यूपी, तेलंगाना, उत्तराखंड और हरियाणा के बैंक खातों में गया है.
लखनऊ में एक रिटायर्ड प्रोफेसर से 92 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने खुद को सीबीआई और एनसीआरबी का अधिकारी बताया. उनके नाम के सिम कार्ड से अवैध मैसेज भेजने का डर दिखाया. फिर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने और गिरफ्तारी वारंट का खौफ दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया.
गोमती नगर विस्तार के ऋषिता मैनहटन सोसाइटी में रहने वाले जयंत कुमार सिंह के साथ यह ठगी की वारदात 19 दिसंबर को हुई. सबसे पहले उन्हें एक महिला का कॉल आया. उसने बताया कि उनके नाम के सिम कार्ड से अवैध मैसेज भेजे जा रहे हैं. उसके कॉल को दूसरे शख्स अरुण कुमार को ट्रांसफर किया गया. उसने खुद को पीआरओ बताया. फिर पीड़ित का आधार नंबर लिया. फिर उन्हें कहा गया कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी है. इसकी सुनवाई पीएमएलए कोर्ट में की जानी है.
राहत दिलाने की बात कहकर बुजुर्ग को भरोसे में लिया
जयंत कुमार सिंह ने बताया कि फिर उनसे एक दूसरे शख्स संदीप राव ने बात की. उसने कहा कि आपकी जांच की फाइल सीबीआई डायरेक्टर को भेजी गई है. फिर एक और शख्स ने सीबीआई डायरेक्टर बनकर बात की और कहां कि आपके खिलाफ वारंट जारी हो चुका है. लेकिन आप बुजुर्ग हैं तो आपको राहत दिला सकते हैं.
एफडी तुड़वाकर 92 लाख रुपये करा लिए ट्रांसफर
फिर आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट करते हुए पीड़ित से उनकी एफडी, बैंक खाते और फंड की पूरी जानकारी ली. इसके बाद जांच के नाम पर उनकी एफडी तुड़वाकर 92 लाख रुपये अलग-अलग 4 राज्यों के बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए. ठगों ने जयंत को भरोसा दिलाया जांच खत्म होने के बाद आरबीआई की तरफ से पैसे वापस कर दिए जाएंगे. फिर यह आपको वापस कर दिए जाएंगे. लेकिन इस बीच साइबर ठगों ने और पैसे की डिमांड कर दी. ऐसे में शख्स को शक हुआ तो जाकर उन्होंने इसकी जानकारी साइबर पुलिस को दी.
ठगों के खाते में मौजूद 15 लाख होल्ड
अब साइबर थाना इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई की गई. पुलिस ने ठगों के खातों में मौजूद 15 लाख रुपए होल्ड कराए हैं. जांच की जा रही है. अब तक यह पता चला है कि ठगी का पैसा पश्चिम यूपी, तेलंगाना, उत्तराखंड और हरियाणा के बैंक खातों में गया है.
.