सूखा झेल रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश की बुझेगी प्यास! 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें पश्चिमी UP में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है. जबकि पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से है.
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार में है. पूरब से पश्चिम तक झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. सोमवार को बलिया, वाराणसी, मिर्जापुर, बहराइच, अयोध्या और भदोही से लेकर गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, रामपुर और शाहजहांपुर तक भारी बारिश हुई. मंगलवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान कई जगह बिजली कड़कने के आसार है. उधर, पश्चिमी यूपी में भी अलग अलग स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक इस समय बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र विकासित हो रहा है. इसकी वजह से मंगलवार और बुधवार को विंध्य क्षेत्र के अलावा पूर्वी-तराई में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने के भी आसार हैं. वहीं 35 से अधिक अन्य जिलों में काफी देर तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.
पश्चिम में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को नोएडा गाजियाबाद से लेकर मेरठ-मुरादाबाद तक बारिश की संभावना तो है, लेकिन इन जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश ही होगी. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इनमें से 15 जिलों में बिजली कड़कने या बिजली गिरने की भी आशंका प्रबल है.
यहां गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग के मुताबिक ताजा हालात के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर के अलावा चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, महोबा, ललितपुर आदि जिलों में भारी बारिश के दौरान बिजली गिर सकती है.