मानव तस्करी गैंग की मेंबर है ईरानी पत्नी, बेटे का ही कर लिया अपहरण; रोते हुए थाने पहुंचे डॉक्टर
लखनऊ में एक एनआरआई डॉक्टर की ईरानी पत्नी पर अपने ही बेटे के अपहरण का आरोप है. डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया है कि उनकी पत्नी मानव तस्करी गिरोह से जुड़ी है. कहा कि उनके बेटे को पत्नी और उसके साथियों ने बच्चे को सऊदी अरब ले जाकर बंधक बना लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक एनआरआई डॉक्टर के बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. आरोप है कि यह वारदात खुद डॉक्टर की पत्नी ने मानव तस्करी गैंग के साथ मिलकर कराया है. इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने डॉ. अरुणाभ राय की शिकायत पर उनकी ईरानी पत्नी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि डॉक्टर की पत्नी छह साल के बेटे को अगवा कर सऊदी अरब के जेद्दा ले गई है, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया है.
लखनऊ के सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र के ओमेक्स रेजीडेंसी-दो आलमंड-सी अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ. अरुणाभ ने बताया कि कुछ साल पहले वह लंदन में थे. वहीं पर ईरान के तेहरान कराज में रहने वाली आरोपी युवती शूका अरबी उसके संपर्क में आई थी और दोनों शादी कर लिया था. मूल रूप से झारखंड के रहने वाले डॉक्टर के मुताबिक लंदन से लौटने के बाद वह अपनी पत्नी और छह साल के बच्चे के साथ लखनऊ के ओमेक्स रेजीडेंसी में रहने लगे थे.
पत्नी पर मानव तस्करी गैंग से जुड़े होने का आरोप
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को वह अपनी मां से मिलने के लिए झारखंड गए थे. वहां से उन्होंने पत्नी को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. चिंता हुई तो तुरंत लखनऊ वापस लौटे. यहां आने पर पता चला कि उनकी पत्नी बेटे को लेकर फरार हो गई है और जाते जाते घर से करीब 20 लाख रुपये कीमत के मां के जेवर के अलावा ढेर सारा नगदी भी उठा ले गई है. पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक उनकी पत्नी एक ऐसी कंपनी से जुड़ी है, जो मानव तस्करी का काम करती है. इस कंपनी के निदेशकों में कंपनी के निदेशकों में इंलैंड के जकाउल्ला सिद्दीकी, फैजल सिद्दीकी, हामिद काजमी, मसूद फाजहीनेजार और ईरान के एफहान आदि लोग शामिल हैं.
मामले की जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक उसकी पत्नी उनके बेटे को 30 जुलाई की रात 10:25 बजे अगवा किया और उसे लखनऊ से सऊदी अरब के जेद्दा ले जाया गया है. जहां से उसे मैनचेस्टर के एयरपोर्ट टर्मिनल टू पर ले जाया गया और अब होटल चर्चलेन सैंडबैक चिमनी हाउस में उसे बंधक बनाकर रखा गया है. डॉक्टर की शिकायत पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं, सुशांत गोल्फ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.



