
बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में अब आग या ये नया मोड़, आगे क्या होगा?
बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता के LLB कोर्स संचालित करने के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी 2022 से अवैध दाखिले ले रही है, जिससे उनके भविष्य को खतरा है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हुए. इसके बाद कोतवाल को लाइन हाजिर किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के आदेश दिए, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके.