यूपी के मेडिसिन मैन राजेश सिंह दयाल को राज्यपाल ने बांधा सम्मान का रक्षा सूत्र, दिव्यांग बच्चों संंग मनाया रक्षा बंधन

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रक्षाबंधन पर यूपी के मेडिसिन मैन राजेश सिंह दयाल को राखी बांधी. इस अवसर पर उनके साथ आए सैकड़ों दृष्टि बाधित बच्चों ने भी राज्यपाल के साथ रक्षाबंधन मनाया. राजेश सिंह दयाल के निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों की राज्यपाल ने सराहना की और उन्हें अपनी आत्मकथा भेंट की.

राजभवन में बच्चों ने मनाया रक्षा बंधन

उत्तर प्रदेश के राजभवन में रक्षा बंधन के अवसर पर सौहार्द, आनंद और समावेशिता का अद्भुत संगम देखने को मिला. नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राखी बांधी और उनके साथ आए सैकड़ों दृष्टि बाधित बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया.

कार्यक्रम की शुरुआत राजभवन में दृष्टिबाधित बच्चों के भव्य स्वागत से हुआ. राजेश सिंह दयाल ने खुद बच्चों को ससम्मान कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया और उनकी देखभाल की. इसके बाद राज्यपाल ने आनंदी बेन पटेल ने राजेश सिंह दयाल को पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की. इस मौके पर राजेश सिंह दलाल ने राज्यपाल का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया.

राज्यपाल ने राजेश सिंह दलाल को भेंट की अपनी आत्मकथा

राज्यपाल ने सभी बच्चों को बांधा रखी

इसके बाद राज्यपाल ने एक-एक कर सभी दृष्टिबाधित बच्चों को प्रेमपूर्वक रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें मिठाई खिलाकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी. बच्चों के लिए यह क्षण आनंदित करने वाला था. वहीं इन बच्चों को लेकर आए राजेश सिंह दयाल भी गौरवांवित हो रहे थे. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपनी आत्मकथा “चुनौतियां मुझे पसंद हैं” की हस्ताक्षरित प्रति राजेश सिंह दयाल को भेंट की.

मेडिसिन मैन की उपाधि मिलने पर दी बधाई

इस मौके पर उन्होंने दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग बच्चों के प्रति उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और निस्वार्थ सेवा की सराहना की और 1.5 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्हें “यूपी के मेडिसिन मैन” की उपाधि से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी.