पूजा पाल को CM योगी की तारीफ करना पड़ा भारी, अखिलेश यादव ने सपा से निकाला

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा की बागी विधायक पूजा पाल को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. उन्होंने नोटिस जारी करके कहा कि आपको सचेत करने के बाद भी पार्टी के खिलाफ आपकी राजनीतिक गतिविधियां बंद नहीं हुईं, जिससे समाजवादी पार्टी को नुकसान हुआ है.

सपा विधायक पूजा पाल और अखिलेश यादव (फाइल फोटो) Image Credit:

उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी को धन्यवाद कहना सपा की बागी विधायक पूजा पाल को महंगा पड़ गया. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया है. पार्टी को ओर से दी गई नोटिस में कहा गया है कि आपकी ओर से पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई हैं. आपको इसके लिए सचेत भी किया गया था. लेकिन पार्टी के खिलाफ आपकी ये गतिविधियां बंद नहीं हुईं. इस वजह से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ.

पूजा पाल राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग कर चुकी हैं. कल विधानसभा में पूजा पाल ने योगी सरकार के कामकाज की तारीफ कर दी थी. उनके पति राजू पाल की हत्या के आरोपी अतीक अहमद की मौत मामले और कार्रवाई को लेकर पूजा ने योगी सरकार को सराहा था और उनको धन्यवाद किया था.

बीजेपी पहले टिकट देती तो हमें नहीं देना पड़ता

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ऐसी चर्चा थी कि पूजा पाल को बीजेपी से टिकट पक्की करा लेनी चाहिए. सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि, मुख्यमंत्री जी बीजेपी के सदस्य नहीं रहे, बस वो चुनाव लड़ने के लिए सदस्य बनते हैं. हमें उम्मीद है कि अपनी टिकट के साथ-साथ वो उनको भी टिकट दिला देंगे. अगर वो पहले ही पूजा पाल को टिकट दिला दिए होते तो हमें इन्हें टिकट नहीं देनी पड़ती.

पार्टी के दूसरे पदों से भी हटाया

उन्होंने नोटिस में कहा कि पूजा पाल की तरफ से जो भी काम किए जा रहे थे वो पार्टी विरोधी थे. उन्होंने लगातार गंभीर अनुशासनहीनता की है.इस लिए पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है. उन्होंने कहा कि साथ ही सपा विधायक को समाजवादी पार्टी के सभी दूसरे पदों से भी हटाया जाता है. अब आप समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम मीटिंग आदि में भाग नहीं लेंगी और न ही आपको इसके लिए आमंत्रित किया जायेगा.