31 दिसंबर नहीं, 6 जनवरी को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट, चुनाव आयोग ने दिया UP में SIR पर बड़ा अपडेट
उत्तर प्रदेश में चल रहे स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (SIR) को लेकर एक बड़ा अपडेट है. इसमें चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट लिस्ट जारी करने की डेट बढ़ा दी है. अब यह ड्राफ्ट लिस्ट 6 जनवरी को आएगी. अब तक इसके लिए 31 दिसंबर की तिथि निर्धारित थी.
उत्तर प्रदेश में चल रहे स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (SIR) को लेकर एक बड़ा अपडेट है. इसमें चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट लिस्ट जारी करने की डेट बढ़ा दी है. अब यह ड्राफ्ट लिस्ट 6 जनवरी को आएगी. अब तक इसके लिए 31 दिसंबर की तिथि निर्धारित थी. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि यूपी की ड्राफ्ट लिस्ट अब 31 दिसंबर के बजाय 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित होगी. इसके बाद एक महीने तक यानी 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी. वहीं इन आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को जारी कर दी जाएगी.
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 27 अक्टूबर 2025 तक कुल मतदाताओं की संख्या 15.44 करोड़ थी. एसआईआर के दौरान इनमें से करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं. इनमें से करीब 1.26 करोड़ मतदाता किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट हो चुके हैं. वहीं करीब 83.73 लाख मतदाता लंबे समय से दिए गए पते पर उपलब्ध नहीं पाए गए हैं. जबकि 46 लाख मतदाताओं का निधन हो चुका है. आयोग के मुताबिक अब करीब 1.11 करोड़ मतदाताओं को नोटिस भी भेजा जा रहा है.
दो जगह मिले 23.70 लाख नाम
आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मतदाता सूची में दर्ज 23.70 लाख लोगों के नाम ऐसे भी चिन्हित किए गए हैं, जिनके एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज था. इसी प्रकार 9.57 लाख मतदाताओं के नाम तकनीकी कारणों से भी हटाए जा रहे हैं. आयोग ने एक बार फिर साफ किया है कि SIR कराने का मुख्य उद्देश्य वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण है. आयोग की पूरी काशिश है कि चुनाव से पहले वोटर लिस्ट साफ सुथरी और पारदर्शी हो जाए.
12 राज्यों में कराया जा रहा SIR
बिहार में एसआईआर कंपलीट होने के बाद चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में एसआईआर का ऐलान किया था. 27 अक्टूबर को इस संबंध में घोषणा करते हुए आयोग ने यूपी समेत सभी 12 राज्यों के नाम भी घोषित कर दिए. इसके बाद चार नवंबर से इस पर काम शुरू हो गया. इसी क्रम में आयोग ने हाल ही में आठ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की है. वहीं यूपी में काफी काम बाकी होने की वजह से इसकी डेट बढ़ाई गई है.
