लखनऊ: कार से रौंदने का VIDEO… 3 दिन ICU में रहा एक बच्चा, 8 दिन बाद दर्ज हुई FIR; घर में घुसी बेलगाम SUV
लखनऊ के आशियाना में एक तेज रफ़्तार एसयूवी ने दो बच्चों को टक्कर मार दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे एसयूवी सड़क पर खेल रहे बच्चों को रौंदते हुए एक घर में जा घुसी. इस हादसे में एक बच्चे की पसलियां टूटी हैं और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेलगाम एसयूवी का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इस एसयूवी ने गली में खेल रहे दो बच्चों को रौंद दिया. इसके बाद यह बेलगाम एसयूवी एक घर में घुस गई. मामला लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र का है. इस घटना में एक बच्चे की पसलियां टूट गई हैं. वहीं दूसरा बच्चा भी बुरी तरह से घायल हो गया है. दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गली में तीन बच्चे साइकिल लेकर खड़े हैं और आपस में बात कर रहे हैं. इसी दौरान दूसरी गली में जा रही एक कार नजर आती है. देखते ही देखते यह कार बच्चों वाली गली में मुड़ जाती है. इस कार की स्पीड देखकर एक बच्चा तो किनारे हो जाता है, लेकिन इतने में बाकी दो बच्चे कार की चपेट में आ जाते हैं. इनमें एक बच्चा गाड़ी के बोनट से टकरा कर उछलकर दूर जा गिरता है. वहीं दूसरा बच्चा पहिए के नीचे आ जाता है.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इसके बाद गाड़ी आगे बढ़ कर पास के घर के घुस जाती है. इतने पहिए के नीचे दबा बच्चा उठता है और लंगड़ाते हुए अपने घर में चला जाता है. यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले हरिद्वार पांडेय स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड हैं. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को उनका पोता शौविक पांडेय अन्य बच्चों के साथ गली में खड़ा था. इसी दौरान उनका पड़ोसी तेज गति से कार चलाते आया और बच्चों को रौंद दिया.
आरोपी पर घर बुलाकर धमकाने का आरोप
उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके पोते को गंभीर चोटें आई हैं. इन चोटों की वजह से उसकी पसलियां टूट गईं हैं और उसे तीन दिन तक आईसीयू में रहना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी आरोपी या उसके परिवार से कोई उनके बच्चे का हाल जानने भी नहीं आए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बच्चों पर जान से मारने की नीयत से आरोपी ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि बाद में आरोपियों ने बातचीत के लिए उन्हें अपने घर बुलाया और धमकाने की कोशिश की.