‘बीजेपी ने चुनाव आयोग को जुगाड़ कमीशन बना दिया है…’ अखिलेश यादव ने दिया बयान
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर इलेक्शन कमीशन को लेकर बयान दिया है, उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी का जुगाड़ आयोग बताया. इसके साथ उन्होंने महोबा के एक ही परिवार में 4 हज़ार से अधिक नए वोटरों का मामला भी उठाया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर BJP और चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने बीजेपी पर मतदाता सूची में हेरफेर और फर्जी वोटिंग का आरोप लगया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया है. ऐसा करके वो लोकतंत्र को कमजोर करना चाह रहे है. सपा मुखिया ने ये बातें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के बूथ एजेंट मजबूती से काम करें और फर्जी वोट न पड़ने दें. इसके लिए उन्होंने वोटों की कड़ी निगरानी करने की बात कही. सपा मुखिया इसके पहले भी चुनाव आयोग पर वोट चोरी और हेराफेरी के गंभीर आरोप लगा चुके हैं. इस बार उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी की कथित ‘चुनावी साजिशों’ को नाकाम करने की अपील की है.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि मतदान के वक्त बीजेपी, प्रशासन की मिलीभगत से फर्जी आधार कार्ड बनवाती है और इनके जरिए गलत तरीके से वोट डाले जाते हैं. उन्होंने महोबा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां में एक ही घर में 4 हजार से अधिक वोट बनाए गए. आखिर यह कैसे संभव है.
SIR की प्रक्रिया पर उठाए सवाल
उन्होंने चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और इसे मतदाता सूची में फेरबदल का जरिया बताया.अखिलेश ने कहा कि बीजेपी इस प्रक्रिया के जरिए BJP मतदाताओं को अपने पक्ष में जोड़ रही है और असली मतदाताओं का नाम सूची से हटा रही है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को वोट बनवाने से लेकर हर कदम पर सतर्क रहना होगा. वोट चोरी से लोकतंत्र को खतरा है.
सपा मुखिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ‘वोट चोरी’ का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो भारत में भी नेपाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. उनका इशारा नेपाल में हाल ही में हुए Gen- Z प्रोटेस्ट की ओर था.