UP में महिलाओं की नौकरियों में भागीदारी 14 से बढ़कर 35% हुई, CM योगी ने बताया आगे का प्लान?

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी ने यूपी में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बात की. सीएम ने कहा कि हर सेक्टर में आधी आबादी की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. इसी का नतीजा है कि उनका प्रेजेंस 14 से बढ़कर 35 फीसदी तक पहुंच गया है. सीएम योगी ने इसे और बढ़ाकर 50 फीसदी तक करने की बात दोहराई.

सीएम योगी

आजादी की 79वर्षगांठ पर सीएम योगी ने यूपी की प्रगति का पिछले 8 सालों का लेखा- जोखा साझा किया. इस दरमियान सीएम ने सभी सेक्टरों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर भी बात की. सीएम ने कहा कि पिछले कुछ समय में आधी आबादी की हिस्सेदारी हर फील्ड में दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के चलते उनका प्रेजेंश 14 से बढ़कर 35 फीसदी तक पहुंच गया है लेकिन सरकार का अगला प्रयास ये है कि आधी आबादी की भागीदारी भी आधी होनी चाहिए. यानी महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी की बात को सीएम ने एक बार फिर से दोहराया.

CM योगी ने दोहराया संकल्प

सीएम योगी ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं पुलिस विभाग से लेकर सभी क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. उनकी भागीदारी 14% से बढ़कर 35% हो गई है, और हम इसे जल्द ही 50% तक ले जाएंगे.

सीएम ने घोषणा की कि बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर यूपी सरकार एक विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी. ये योजना समाज के वंचित वर्गों खासकर महिलाओं के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने वाली होगी. उन्होंने लखनऊ में बाबा साहब के नाम पर इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने की भी बात कही, जो सामाजिक समावेशन और समानता के प्रतीक के तौर पर देखा जाएगा.

सुरक्षा बेहद अहम

सीएम योगी ने यूपी को भारत का ग्रोथ इंजन बताते हुए कहा कि राज्य ने अराजकता और दंगों से मुक्ति पाकर सुशासन का नया मॉडल स्थापित किया है. सीएम ने कहा कि 2017 से पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थी. वहीं आज यूपी दंगा मुक्त प्रदेश बन चुका है और सरकार ने सुरक्षा और विकास का एक नया मानक स्थापित किया है.