ठंड और घने कोहरे की चपेट में उत्तर प्रदेश, 35 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
इस समय पूरा उत्तर प्रदेश भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 से अधिक जिलों के लिए कोल्ड डे और रेड अलर्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी. इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. आज खासतौर राजधानी लखनऊ के अलावा नोएडा-गाजियाबाद, गोरखपुर सहित कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा.
उत्तर प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है. भारतीय मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक लगातार बनी रह सकती है. खासतौर पर आज शनिवार को राज्य के 35 से अधिक जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इन सभी जिलों में आज धूप निकलने की उम्मीद भी बहुत कम है.
हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है. हवाओं का जोर भी कम रहेगा. इसकी वजह से बलिया-बनारस से गोरखपुर-बस्ती तक और अयोध्या-लखनऊ से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज देवरिया, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती के अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत आदि जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.
कोहरे के आगोश में ये जिले भी
इसी प्रकार प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, शामली, बागपत, मेरठ, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, सम्भल, बदायूं के अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा आदि जिलों में भी घने कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग ने इन जिलों में ठंड का रेड अलर्ट भी जारी किया है.
इसलिए बिगड़ा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सतह से 800 एचपीए तक इनवर्जन लेयर बना हुआ है. इसकी वजह से निचले वायुमंडल में नमी की स्थिति है. यही नमी अधिकांश समय तक कोहरे की परत के रूप में नजर आ रही है. अभी मौजूदा परिस्थितियों में यह नमी खत्म नहीं होने वाली. इसके चलते कोहरे की स्थिति भी अगले एक सप्ताह तक बनी रह सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इन परिस्थितियों के चलते पूरे प्रदेश में जहां घना कोहरा छाया रहेगा, वहीं तापमान में गिरावट की वजह से ठंड भी जन जीवन को अव्यवस्थित और परेशान कर सकती है.
