ठंड से बेहाल UP के लिए बड़ी खबर! इस हफ्ते नहीं सताएगा जाड़ा, कोहरे से भी मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश को कड़ाके की ठंड से बड़ी राहत मिलने वाली है. उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा और कोहरे का असर भी कम होगा. इस दौरान धूप खिलने से लोगों को दिन में चैन और रात में सुकून मिलेगा. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह राहत अस्थायी है और तीन दिन बाद फिर से ठंड व कोहरे का प्रभाव बढ़ सकता है.
कड़ाके की ठंड से जूझ रहे उत्तर प्रदेश को बड़ी राहत मिलने वाली है. प्रदेश में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुके न्यूनतम तापमान में इजाफा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाएगा. अधिकतम तापमान में भी इजाफा होने की संभावना है. इस दौरान धूप खिलने की वजह से कोहरा भी बहुत ज्यादा परेशान नहीं करेगा. इन परिस्थितियों में दिन तो लोगों को चैन मिलेगी ही, रात में भी लोग सुकून से सो सकेंगे.
भारतीय मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक तीन दिन की राहत के बाद एक बार फिर से प्रदेश में तापमान में गिरावट और कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक थोड़ी राहत के साथ सोमवार को उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रभाव रहेगा. राजधानी लखनऊ, नोएडा-गाजियाबाद समेत कई शहरों में दिन में हल्की धूप खिलने की भी संभावना है.
बलिया-बनारस में कम हुआ कोहरा
बदली परिस्थितियों में पूर्वांचल में कोहरे का प्रभाव कम हुआ है. रविवार को बलिया से बनारस तक और मऊ-आजमगढ़ से लेकर अयोध्या तक दिन चढ़ते ही कोहरा छंट गया. हल्की धूप भी निकली थी. वहीं रात में भी ठंड का प्रभाव कम दर्ज किया गया है. इधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी नोएडा-गाजियाबाद में रविवार-सोमवार की रात मौसम थोड़ा गर्म रहा. सोमवार की सुबह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में छिछला कोहरा ही नजर आया. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
गलन से बढ़ी परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक ठंड से थोड़ी राहत तो मिल गई है, लेकिन उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से रविवार की शाम से ही गलन बढ़ गई है. इसकी वजह से शहरी इलाकों में जहां लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हुए, वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अलवा जलाकर सर्दी भगाने की कोशिश की. मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश में रविवार को अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि आज इसमें एक से दो डिग्री तो इजाफा होने की संभावना है.