सीएम आवास के सामने युवक ने की फांसी लगाने की कोशिश… पुलिसवालों ने ऐसे बचाया
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने सीएम आवास के सामने सुसाइड की कोशिश की. कहा जा रहा है कि वो प्रॉपर्टी विवाद से है परेशान था. हांलाकि वहां मौजूद पुलिसवालों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक युवक ने सीएम आवास के सामने ही फंदे से लटककर अपनी जान देने की कोशिश की. हांलाकि आसपास सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे बचा लिया. जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने की कोशिश करने वाला युवक नोएडा में रहकर जॉब करता है और पिछले लंबे समय से अपनी प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर परेशान चल रहा है. इसी के चलते वो मंगलवार को नोएडा से लखनऊ पहुंचा था.
पूछताछ में ये पता चला
पूछताछ में पता चला है कि ये युवक औरैया जिले का रहने वाला है. उसने बताया कि संपत्ति के विवाद को लेकर वो काफी समय से परेशान है, जिसका कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. इसी के चलते उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. वो जैसे ही सीएम आवास के सामने पहुंचा तो अपना गला फंदे से कसकर पेड़ पर लटकने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जान बचा ली. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पता चला है कि वो प्रॉपर्टी के चक्कर मानसिक रूप से तनाव की स्थिति में भी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही युवक की काउंसलिग भी कराई जा रही है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
ये ऐसा पहला मामला नहीं था, जब कोई शख्स इस तरह से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश करता नजर आया हो. इसके पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं, जहां किसी समस्या की सुनवाई न होने की वजह से लोगों ने बड़े अधिकारियों, मंत्रियों और सीएम के आवास के सामने इसी तरह से सुसाइड अटेंप्ट करने की कोशिश करते नजर आए हों.
सोमवार को यूपी के बाराबंकी में सुनवाई न होने से परेशान एक महिला कलेक्टर की गाड़ी के सामने चूहा मार दवा लेकर पहुंची थी और सुसाइड करने की बात कर रही थी. अब देखना ये होगा कि युवक की समस्या का समाधान होगा या फिर मामला ऐसे ही चलता रहेगा.