यूपी में पीजीटी परीक्षा टली, जानिए अब कब होगी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश में 18 और 19 जून को होने वाली PGT परीक्षा फिर से टल गई है. अब इसके लिए अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतेजार करना पड़ सकता है. अब ये परीक्षा अगस्त में हो सकती है. अब तक PGT का एग्जाम दो बार कैंसिल हो चुका है. इसके चलते लाखों अभ्यर्थी परेशान हैं. हांलाकि छात्र नई तारीख के इंतेजार में हैं.
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का ख्वाब देख रहे लाखों अभ्यर्थियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 18 और 19 जून 2025 को होने वाली PGT परीक्षा को स्थगित करने का फैंसला किया है. ये परीक्षा माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली थी. आयोग ने ये फैंसला एक बैठक के बाद लिया. आयोग का कहना है कि ये बदलाव कुछ जरूरी वजहों से किया गया है.
दोबारा रद्द हुई परीक्षा
इससे पहले भी ये परीक्षा स्थगित की जा चुकी है. पहले इसे 11 और 12 अप्रैल को शेड्यूल किया गया था. इसके बाद दोबारा तारीख बढ़ाकर 18 और 19 जून कर दी गई. खास बात ये है कि आयोग ने ये फैंसला ऐसे वक्त में लिया है, जब एग्जाम को केवल 9 दिन ही बांकी बचे थे. हांलाकि अब तक एडमिट कार्ड तक जारी नहीं हुए थे. ऐसे में तैयारी में जुटे लाखों छात्रों के मन में खासा नाराजगी का भाव देखा जा सकता है. आयोग ने इस परीक्षा को लेकर फिलहाल नई तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि परीक्षा अब अगस्त में आयोजित की जा सकती है.
साढ़े 4 लाख अभ्यर्थी इंतेजार में
PGT परीक्षा के लिए इस बार लगभग साढ़े 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं इसी आयोग के तहत TGT के लिए भी भर्ती प्रक्रिया होनी है, जिसके लिए करीब साढ़े 8 लाख अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं. लगातार रद्द हो रही परीक्षा अभ्यर्थियों के धैर्य की परीक्षा बनती जा रही है. अब ये देखने वाली बात होगी कि अगस्त में PGT परीक्षा हो पाती है या फिर छात्रों को तैयारी करने का और ज्यादा वक्त मिलने वाला है.
