ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग पर BJP का डैमेज कंट्रोल, रमापति की बंद कमरे में बैठक!

लखनऊ में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों के ‘सहभोज’ पर सियासी घमासान मच गया. कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के आवास पर हुई बैठक में ब्राह्मण समाज में कथित उपेक्षा पर चर्चा हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने इसे अनुशासनहीनता बताकर सख्त चेतावनी दी और कार्रवाई की धमकी दी थी. इस पर ब्राह्मण नेताओं में नाराजगी जताई थी. इसके बाद पूरे विवाद के डैमेज कंट्रोल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति त्रिपाठी जुटे हुए हैं. उन्होंने ब्राह्मण नेताओं से बंद कमरे में मुलाकात की और समझाने की कोशिश की.