UP पुलिस के 17 जवानों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP दीपक सिंह को भी अवार्ड
UP STF सहित 17 जांबाज पुलिसवालों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इन जवानों ने खूंखार अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़ा जोखिम मोल लिया था और इनके प्रयासों के चलते अलग- अलग मौकों पर कई अपराधी पकड़ लिए गए और कई मुझभेड़ में ढ़ेर हो गए थे.

उत्तर प्रदेश पुलिस के 17 बहादुर पुलिसवालों को उनके अपराधियों के खिलाफ साहसिक कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की गई. इन जांबाजों ने खतरनाक अपराधियों को पकड़ने और मुठभेड़ में ढ़ेर करने में बड़ी भूमिका निभाई, जिसके चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिली. अब इनके इन कामों के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
ये हुई खतरनाक मुठभेड़ें
सबसे अहम घटना 5 जनवरी 2024 की है. गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में STF के DSP दीपक कुमार सिंह की टीम ने 1 लाख के इनामी और 46 संगीन मामलों में वांछित अपराधी विनोद कुमार उपाध्याय को मुठभेड़ में घायल किया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
एक और बड़ा ऑपरेशन 3 सितंबर 2021 को बलिया में हुआ. यहां के रसड़ा थाना क्षेत्र में STF के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही, SI यशवंत सिंह और हेड कांस्टेबल नीरज कुमार पांडेय ने शहाबुद्दीन गैंग के शूटर और 1 लाख के इनामी हरीश पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया. हरीश पर 3 राज्यों में हत्या और लूट के 35 केस दर्ज थे.
खूंखार अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस
एक और साहसिक कार्रवाई 2 जुलाई 2020 को अलीगढ़ के टप्पल में हुई, जहाँ एसआई प्रमोद कुमार ने एक्सल गैंग के 50 हजार के इनामी बबलू उर्फ गंजा को मुठभेड़ में घायल किया, जिसकी बाद में मौत हो गई. उस पर 27 आपराधिक मुकदमे थे.
मेरठ में 25 जनवरी 2020 को हुई मुठभेड़ भी काफी अहम है. तत्कालीन SSP अजय कुमार साहनी (वर्तमान डीआईजी, बरेली) ने एक लाख के इनामी बदमाश चांद उर्फ काले को मुठभेड़ में मार गिराया। इस ऑपरेशन में डीएसपी दिनेश चंद्र और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे.
गाजियाबाद में 2 जून 2023 को हुई कार्रवाई में, SI मुकेश कुमार, SI अरुण कुमार और हेड कांस्टेबल टिंकल ने हत्या के आरोपी और 50 हजार के इनामी विशाल चौधरी उर्फ मोनू को मुठभेड़ में घायल किया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उस पर 11 मामले दर्ज थे.
इन सभी पुलिसकर्मियों की निडरता और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के लिए उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड दिया जा रहा है.



