क्या अमीरों से डरता है बुलडोजर? मर्सिडीज़ वाले ने चुराया गमला, CM योगी के किस्से पर अखिलेश ने उठाया सवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने G-20 के दौरान मर्सिडीज मालिक द्वारा गमला चोरी का किस्सा सुनाया. इसपर अखिलेश यादव ने तंज कसा, "क्या बुलडोजर अमीरों से डरता है?" यह घटना यूपी की सियासत में गर्माहट ले आई है, जहां गरीबों पर बुलडोजर कार्रवाई और अमीरों को छूट देने पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि सरकार ने मामले को छोटा बताकर बचाव किया.

सीएम योगी के किस्से पर अखिलेश का तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एक हैरान करने वाला किस्सा सुनाया था. बताया कि पिछले साल हुए G-20 शिखर सम्मेलन के लिए सड़कों पर फूलों के गमले रखे गए थे. इनमें से कई गमले चोरी हो गए. जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि गमले चुराने वाला कोई और नहीं, बल्कि मर्सिडीज कार का मालिक था. सीएम योगी द्वारा सुनाए इस किस्से पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने खूब चुटकी ली है.

दरअसल, दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि G-20 के लिए लखनऊ की सड़कें चमका दिया गया था. फूलों-फलों के गमले लगवाए, हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए. अचानक एक दिन कई गमले गायब हो गए. ऐसे में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो पता चला कि एक चमचमाती मर्सिडीज कार आकर रुकी, और गाड़ी में से उतरे शख्स ने गमले उठाकर गाड़ी में रखे और वहां से बड़े आराम से चलता बना. उन्होंने कहा कि जिसके पास मर्सिडीज है, उसे गमले चुराने की क्या जरूरत?

कार मालिक ने मांगी माफी

सीएम ने कहा कि फुटेज देखने के बाद अधिकारियों ने उस व्यक्ति को बुलाया और वीडियो दिखाया. यह देखकर वह व्यक्ति शर्मसार हो गया और माफी मांगी. इसके बाद वह मामला खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यदि उस समय यह कार्रवाई नहीं हुई होती तो शहर की सजावट और प्रशासन की मेहनत पर लोग सवाल उठाते. सीएम योगी द्वारा सुनाए इस किस्से पर अब सियासत गरमा गई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तुरंत चुटकी लेते हुए सीएम पर तंज कसा है.

क्या अमीरों के लिए विशेष छूट है?

अखिलेश यादव ने इस किस्से को सोशल मीडिया पर जिक्र करते हुए पूछा है कि मर्सिडीज़ वालों से बुलडोजर डरता है क्या? या अपने अमीर लोगों को विशेष छूट है? अखिलेश का इशारा साफ था कि योगी सरकार गरीबों-माफियाओं के मकान पर बुलडोजर चलाने में देर नहीं लगाती, लेकिन लग्जरी कार वालों को सिर्फ “समझा” कर छोड़ दिया जाता है. वहीं सरकार के प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम ने सिर्फ एक उदाहरण देकर समाज को आईना दिखाया है. उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, मामला छोटा था इसलिए समझौते से सुलझा लिया.