कफ सिरप गैंग की ताबूत का आखिरी कील… शुभम के प्रत्यर्पण की तैयारी में STF, NDPS-गैंगस्टर एक्ट भी लगेगा
यूपी STF ने कफ सिरप गैंग के सरगना शुभम जायसवाल को दुबई से प्रत्यर्पित करने की तैयारी शुरू कर दी है. कोर्ट द्वारा कफ सिरप को नशीला घोषित करने के बाद अब आरोपियों पर NDPS और गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा. STF इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए शुभम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने कफ सिरप गैंग के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की तैयारी में है. एक तरफ यूपी एसटीएफ ने गैंग के सरगना शुभम जायसवाल को दुबई से प्रत्यर्पण की कवायद शुरू की है, वहीं सभी आरोपियों पर एनडीपीएस के साथ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का भी ताना बाना बुना जा रहा है. कोर्ट द्वारा इस कफ सिरप को नशीला बताने के बाद एसटीएफ का इस दिशा में रास्ता आसान हो गया है. एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक कोर्ट के इस आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एनडीपीएस एक्ट की धारा बढ़ाई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक इस एफआईआर में अभी तक गैंग के सरगना शुभम जायसवाल के अलावा बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, अमित टाटा आदि नामजद हैं, लेकिन मामले की जांच के दौरान अन्य आरोपियों के नाम भी मुकदमे में बढ़ाए जा रहे हैं. इन सभी आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा लगने और चार्जशीट दाखिल होने के बाद इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी. चूंकि एसटीएफ की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही भनक पाकर गैंग का सरगना शुभम जायसवाल दुबई भाग गया था. ऐसे में अब उसके प्रत्यर्पण की कवायद भी शुरू कर दी गई है.
एक साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा
कोडिन युक्त कफ सिरप का मामला करीब एक साल पहले सामने आया था. इस संबंध में यूपी एसटीएफ ने शुभम जायसवाल, अमित टाटा, आलोक सिंह समेत कई आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था. उस समय कोडिन युक्त कफ सिरप एनडीपीएस एक्ट की दायरे में नहीं था. इसलिए पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा नहीं लगाई. इसकी वजह से आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में मुकदमे दर्ज होने के बावजूद इन्हें जमानत मिल गई थी. अब यूपी एसटीएफ पुरानी गलती दोहराने के मूड में नहीं है.
शुभम की गिरफ्तारी से रोक हटी
पिछले दिनों कोर्ट ने शुभम व अन्य फरार आरोपियों को एंटी सेपेट्री बेल दे दी थी, हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में फाइनल बहस के बाद यह रोक हट गई है. कोर्ट के इस फैसले के साथ ही यूपी एसटीएफ ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पहले से दर्ज मुकदमे में एनडीपीएस एक्ट की धारा बढ़ाने और शुभम के प्रत्यर्पण की कवायद शुरू कर दी है. इस मामले में शुभम के साथी विभोर राणा, विशाल, अमित टाटा, आलोक सिंह समेत करीब एक दर्जन आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं. पुलिस बाकियों की तलाश कर रही है.
