35 जिलों में बारिश, सर्द हवाओं से प्रदेश में गिरा तापमान; जानें UP में आज का मौसम
यूपी में शुक्रवार को हुई बारिश और सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज 45 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी अंदेशा है. इस बारिश के साथ प्रदेश से ठंड की विदाई होगी, हालांकि कुछ दिन ठिठुरन महसूस हो सकती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया है. बलिया-बनारस से लेकर प्रयागराज-कानपुर और नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ-अयोध्या तक शनिवार सुबह मौसम साफ रहा. राजधानी लखनऊ में आज सुबह छिछला कोहरा तो था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ वो भी साफ हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 45 जिलों में फिर से हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. शनिवार को भी बारिश का दायरा बढ़ सकता है. अंदेशा है कि प्रदेश के 45 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो. दो दिनों से बने बारिश जैसे हालात की वजह से पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट भी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश के दौरान कुछ जिलों में बिजली कड़कने या बिजली गिरने की भी संभावना है.
पूर्वांचल में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तो केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ही कुछ जिलों में बारिश हुई थी, लेकिन आज शनिवार को बलिया-बनारस और गोरखपुर समेत पूर्वांचल के भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को नोएडा गाजियाबाद में अच्छी बारिश हुई. हालांकि आगरा में बूंदाबादी हुई है. इसी प्रकार मेरठ, मुरादाबाद आदि जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई है.
होने जा रही ठंड की विदाई
मौसम विभाग के मुताबिक इसी बारिश के साथ उत्तर प्रदेश से ठंड की विदाई होने जा रही है. हालांकि बारिश और उत्तर पश्चिम दिशा से चली हवाओं की वजह से ठिठुराने वाली ठंड का असर थोड़ा बहुत रह सकता है. शुक्रवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान भी 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड हुआ है. शनिवार को नोएडा में AQI 270 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा में 249 दर्ज किया गया.
