रात में थोड़ी गलन, सुबह होते मिली राहत; क्या मकर संक्रांति से पहले हो रही ठंड की विदाई?

यूपी में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है, गलन कम हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, मकर संक्रांति तक मौसम सुहाना रह सकता है, लेकिन उसके बाद फिर बदलाव संभव है. कुछ दिनों में बादल छा सकते हैं और कोहरा लौट सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. पूर्वांचल में ठंड का अधिक असर देखा गया था, लेकिन अब वहां भी सुधार है.

यूपी में मौसम का हाल

अभी दो दिन पहले कड़ाके की ठंड थी. बर्फीली हवाएं ऐसे चल रही थीं मानों हड्डियों को चीरकर शरीर में घुस रहीं हो. मगर शनिवार से ही यूपी का मौसम थोड़ा बदला-बदला सा है. भले ही ठंड से पूरी तरह राहत नहीं मिली हो, लेकिन गलन कम हो गई है. बर्फीली हवाओं का प्रकोप भी कम हो रहा है. शनिवार की रात में हल्की गलन तो थी, लेकिन सुबह काफी राहत भरी रही. कोहरा तो दो दिन पहले ही छंट गया था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मकर संक्रांति पर मौसम काफी सुहाना हो सकता है.

मौसम विभाग का भी दावा है कि ठंड अभी जा तो नहीं रही, लेकिन इससे थोड़ी राहत जरूर मिल जाएगी. दिन में धूप निकलने से मौसम गर्म हो सकता है. हालांकि धूप का प्रभाव कम होते ही ठंड बढ़ेगी. यानी सुबह-शाम की ठंड जारी रहेगी. यह स्थिति बलिया-बनारस से लेकर अयोध्या-लखनऊ और कानपुर-आगरा से लेकर मेरठ-मुरादाबाद तक समान रूप से देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.

फिर बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों के बाद यूपी का मौसम एक बार फिर बदल सकता है. ताजा परिस्थितियों के मुताबिक आसमान में बादल छा सकते हैं. संभव है कि एक बार फिर से कोहरा पड़े. इससे तापमान में गिरावट भी आ सकती है. यदि ऐसा होता है तो खिंचड़ी का नहान भयानक ठंड के बीच हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव अस्थाई होगा. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि मकर संक्रांति के बाद फिर से राहत मिल जाएगी.

पूर्वांचल में पड़ी ठंड की मार

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार गलन भरी ठंड का ज्यादा असर पूर्वांचल में देखा गया है. यहां करीब 22 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन 22 दिनों में 14 दिन तो धूप के दर्शन ही नहीं हुए. बाकी आठ दिनों धूप निकली भी तो बेअसर ही रही. खासतौर पर प्रयागराज से बनारस-गोरखपुर और महाराजगंज आदि जिलों में गलन भरी ठंड की वजह से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. अब मौसम में सुधार होने से इन सभी जिलों में लोगों को बड़ी राहत मिली है.