UP दिवस 2026: राष्ट्र प्रेरणा स्थल में भव्य समारोह, दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण; जानें हर जानकारी

आज 24 जनवरी को 76वां 'उत्तर प्रदेश दिवस 2026' मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय भव्य समारोह आयोजित किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य इस कार्यक्रम में अतिथि हैं. इस वर्ष के आयोजन की थीम 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' है. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति, 'एक जनपद एक व्यंजन' योजना का शुभारंभ और पांच प्रमुख हस्तियों को 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26' से सम्मानित किया जाएगा.

यूपी दिवस Image Credit:

आज 76वां ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ यानी अपने उत्तर प्रदेश की वर्षगांठ है. 24 जनवरी को ही इस राज्य की स्थापना हुई थी. इस उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय (24 से 26 जनवरी) भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लखनऊ के नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में शनिवार की दोपहर 12:30 बजे से भव्य समारोह का आयोजन होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. इस बार यूपी दिवस-2026 की थीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ है.

इस समारोह में कई स्थानीय भाषाओं में सांस्कृतिक प्रस्तुति, ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन और ‘एक जनपद एक व्यंजन’ (ODOC) योजना का शुभारम्भ होगा. इस मौके पर प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करने वाली पांच प्रमुख हस्तियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26’ से सम्मानित किया जाएगा. इसमें अंतरिक्ष यात्री एवं भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं.

दूरदर्शन पर होगा लाइव प्रसारण

उत्तर प्रदेश दिवस-2026 को राज्य और जिला स्तर पर भव्य रूप से मनाने की तैयारियां हैं. मुख्य सचिव एसपी गोयल ने समीक्षा बैठक में कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरे प्रदेश में दूरदर्शन पर होगा. जिला स्तर पर प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक पहचान और विकास यात्रा को दर्शाने वाली अभिलेखीय प्रदर्शनियां लगाई जाएगी. इस दौरान युवाओं के लिए प्रेरक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होंगे.

विदेशों में भी होंगे कार्यक्रम

मुख्य सचिव के मुताबिक यूपी दिवस के अवसर पर फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड आदि देशों में स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से वहां भी उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन आयोजनों के लिए एमएसएमई और पर्यटन विभाग द्वारा स्मृति-चिह्न (सोवेनियर) उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करने वाली पांच प्रमुख हस्तियों को इस कार्यक्रम में ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26’ से सम्मानित किया जाएगा.

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

मुख्य सचिव के मुताबिक इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में लखनऊ निवासी विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं. वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कदम रखने वाले देश के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं. इसी प्रकार शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने वाले प्रयागराज के अलख पांडेय को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदशहर के बुटना गांव में जन्मे डॉ. हरिओम पंवार, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान के लिए मेरठ की रश्मि आर्य और कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए वाराणसी के रहने वाले डॉ. सुधांशु सिंह को भी सम्मानित किया जाना है.

उद्घाटन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

यूपी दिवस 2026 पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ में भव्य समारोह दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होगा. केंद्रीय गृहमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर महापुरुषों को पुष्पांजलि देंगे और राष्ट्र प्रेरणा संग्रहालय का भ्रमण करेंगे. शिल्प मेला, ODOC व्यंजन मेला और ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ पर आधारित प्रदर्शनियों का उद्घाटन एवं अवलोकन होगा. इसके बाद राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के साथ दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुति का कार्यक्रम होगा.