अब हापुड़ में भी होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज, इसलिए हुआ फैसला; जानें क्या होगा फायदा
वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जुलाई से मेरठ-लखनऊ मार्ग पर अब हापुड़ स्टेशन पर भी रुकेगी. यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, खासकर मुरादाबाद-मेरठ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तरफ से काफी प्रयास किए गए थे.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब 27 जुलाई से हापुड़ स्टेशन पर भी रुकेगी. इस ट्रेन का नंबर 22489/22490 है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ के बीच चलती है. रेलवे बोर्ड की तरफ से ट्रेन के इस नए स्टे को मंजूरी दी गई है. इस स्टेशन पर ट्रेन को रोकने के पीछे की वजह यात्रियों की कम संख्या को बताया गया है. यहां ट्रेन रोकने से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इसका फायदा मिल सकेगा.
खासतौर पर मुरादाबाद और मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ उठा सकेंगे. साथ ही वाराणसी तक सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा भी आसान हो सकेगी. इसको लेकर मंत्रियों और सांसदों की तरफ से प्रयास किए जा रहे थे. उनकी मांग पर हापुड़ स्टेशन पर ट्रेन के रुकने को मंजूरी मिली है.
पिछले महीने की थी मांग
रेलवे मंत्रालय की ओर से हापुड़ स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकने को मंजूरी दी गई है. इसको लेकर पिछले महीने जनप्रतिनिधियों की तरफ से मांग की गई थी, जिसके बाद आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इसको लेकर डेट दी जाएगी.
पिछले महीने जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद अरुण गोविल और पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. इलाके में रेल व्यवस्था के सुधार की मांग की गई थी, जिसको लेकर रेल मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी थी.
लखनऊ जंक्शन झांसी पैसेंजर निरस्त
लखनऊ जंक्शन झांसी पैसेंजर ट्रेनें 5 दिनों तक के लिए निरस्त रहेंगी. इन ट्रेनों को 29 जुलाई से दो अगस्त तक निरस्त किया जाएगा. वहीं शताब्दी सहित 24 ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी. वहीं नौ ट्रेनों को जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यहां पर बदले हुए समय के मुताबिक चलाई जाएगी. सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इसको लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 51813 झांसी लखनऊ जंक्शन पैसेंजर व 51814 लखनऊ जंक्शन झांसी पैसेंजर पांच दिन निरस्त रहेगी.
वहीं 22 जुलाई से दो अगस्त के बीच दरभंगा दिल्ली स्पेशल(04071), साबरमती एक्सप्रेस(19410), बरौनी ग्वालियर मेल(11124), गोरखपुर यशवंतपुर(12591), जोगबनी आनंदविहार(14093), राप्तीसागर(12511), साबरमती लखनऊ एक्सप्रेस(19401), शताब्दी एक्सप्रेस(12004), ओखा गोरखपुर(15046), गोरखपुर बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस(22922), छपरा आनंदविहार(15305), एर्नाकुलम(12521), जनसाधारण एक्सप्रेस(15269) सहित कुल 24 ट्रेनें रास्ते में पंद्रह मिनट से ढाई घंटे तक रोककर चलाई जाएंगी.