पहले पत्नी को फिर खुद को मारी गोली… इस वजह से परेशान था पति

यूपी के मथुरा में एक खौफनाक मामला सामने आया, जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी सूट कर लिया. दोनों को आनन- फानन में अस्पतताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल तक पहुंचते- पहुंचते पति ने दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आखिर पति ने ऐसा कदम क्यों उठाया. आपको बताते हैं.

पुलिस कर रही जांच

मथुरा के टैंटीगांव कस्बे में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घरेलू कलह के चलते एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी फिर खुद को भी सूट कर लिया. वहीं जब पुलिस को इस बारे में सूचना लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया.

लेकिन अस्पताल तक पहुंचते- पहुंचते व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हांलाकि उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसलिए मारी गोली

जानकारी के मुताबिक ये घटना गुरुवार की बताई गई है जहां थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टेटीगांव कस्बे का रहने वाला सौदान सिंह इलेक्ट्रिशियन था. जिसका पिछले काफी समय से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. पड़ोसियों की मानें तो दोनों का किसी न किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. परिवारवालों ने कई बार विवाद सुलझाने की कोशिश भी की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.

गुरुवार की सुबह वो अपने घर से बाहर गया हुआ था और दोपहर को जब वो घर लौटा तो एक बार फिर पत्नी से उसकी कहालुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उसने तमंचे से पहले तो अपनी पत्नी के पेट में गोली मारी और फिर खुद की कनपटी पर गोली दाग ली.

पति की हो गई मौत

आवाज सुनकर घरवाले कमरे में दाखिल हुए तो देखा कि दोनों जमीन पर पड़े हुए हैं. दोनों खून से लथपथ थे. एंबुलेंस के जरिए दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में पति ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर वालों के साथ बातचीत की जा रही है. वहीं जो तमंचा इस्तेमाल किया गया था उसको भी बरामद कर लिया गया है. शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले जांच कर रही है.