6 भव्य प्रवेश द्वार, 45 पार्किंग और दूधिया रोशनी में चमचमाती सड़कें; ब्रज में जन्माष्टमी की ऐसे हो रही तैयारी

ब्रज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं. 15-17 अगस्त को होने वाले इस पर्व के लिए शहर में 6 भव्य प्रवेश द्वार, 45 पार्किंग और शहर को दूधिया रोशनी से सजाया जा रहा है. सुरक्षा के लिए 4000 से अधिक जवान तैनात किये जा रहे हैं. भक्तों की सुविधा के लिए पानी, मोबाइल टॉयलेट और मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा

ब्रज में इस बार की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बेहद खास होने वाली है. तीन दिनों का यह पर्व 15, 16 और 17 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए सरकार और विभिन्न संस्थाओं की ओर से ब्रज में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए 5 बड़े और 21 छोटे मंच तैयार किए जाएंगे. वहीं पूरी ब्रज भूमि को दूधियों लाइटों से रोशन किया जाएगा. इसी प्रकार उखड़ी सड़कों की मरम्मत का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है. मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में इन सभी तैयारियों की समीक्षा की.

अधिकारियों के मुताबिक ब्रज में लाइटिंग के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. 16 अगस्त को शहर में एक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. इसके अलावा पांञ्चजन्य सभागार में सांस्कृतिक आयोजन होंगे. 5100 दीपों की दीपमाला सजेगी. इसके लिए मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, गोवर्धन और बरसाना में अवस्थापना निधि तथा ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तहत काम शुरू किए गए हैं. नगरायुक्त के मुताबिक यह सारे काम 15 अगस्त से पहले पूरे हो जाएंगे. चूंकि संभावना है कि खुद सीएम योगी भी मथुरा पहुंचेंगे, इसलिए अधिकारी भी तैयारियों में कोई कसर नहीं रखना चाहते.

45 स्थानों पर मिलेगी पार्किंग

नगर आयुक्त के मुताबिक जन्माष्टमी मनाने के लिए ब्रज में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए 45 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है. साफ सफाई के लिए 1025 सफाई कर्मियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जा रही है. जगह जगह बोतल बंद पानी तथा पानी के टैंकर और 80 मोबाइल टॉयलेट भी रखवा जा रहे हैं. पर्व के दौरान शहर में व्यवस्था बनाए रखने में एनजीओ और वॉलिंटियर का भी सहयोग लिया जाएगा. इसी क्रम में शहर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया है.

7 जगह मिलेगी इमरजेंसी मेडिकल सेवा

तीन दिवसीय इस पर्व के दौरान ब्रज में 7 स्थानों पर इमरजेंसी मेडिकल सुविधा के इंतजाम किए जा रहे हैं. इन सभी केंद्रों पर डॉक्टर और नर्स के साथ वेंटिलेटर सुविधा वाली एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेगी. इस दौरान किसी भी श्रद्धालु के बीमार पड़ने या कोई अनहोनी की दशा में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जा सकेगा. इसी प्रकार फायर टेंडर की भी तैनाती होगी. यह इमरजेंसी सेवा कंट्रोल रूम और पुलिस से सीधा संबंध बनाए रखेंगे.

4000 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इस पर्व के दौरान सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद होंगे. इसके लिए करीब 4000 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है. वहीं पूरी ब्रजभूमि को सेक्टर में बांटकर एएसपी, डीएसपी को तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवश्यकता के मुताबिक बाहर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी मांगी गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. इसी प्रकार वीआईपी एंट्री गेट से सिर्फ पास धारकों को एंट्री दी जाएगी.