कहां तक पहुंचा है जेवर एयरपोर्ट का काम? अचानक पहुंचीं DM मेघा रूपम ने क्या-क्या देखा

गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है और सितंबर 2025 से घरेलू उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नवंबर 2025 से शुरू हो सकती हैं.

गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की नई जिलाधिकारी मेधा रूपम आज यानी मंगलवार को अचानक जेवर एयरपोर्ट पहुंच गईं. वहां पहुंचकर उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और यह जानने की कोशिश की कि आखिर जेवर एयरपोर्ट का काम कहां तक पहुंचा है? इस दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. जानकारी के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है.

90 फीसदी से अधिक का काम पूरा

कुल मिलाकर जेवर एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है. लगभग 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है. 3900 मीटर लंबा रनवे बनकर तैयार है. पिछले साल दिसंबर में इस पर ट्रायल भी हुआ था. इंडिगो फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई थी. वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग का इंटीरियर और सिस्टम इंस्टॉलेशन तेजी से चल रहा है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और कार्गो टर्मिनल भी लगभग तैयार हैं.

अगले कुछ महीनों में परिचालन शुरू

अगले कुछ महीनों में परिचालन शुरू हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, घरेलू और कार्गो उड़ानें सितंबर 2025 से शुरू हो सकती हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 नवंबर 2025 से शुरू हो सकती हैं. एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, तीसरे और चौथे चरण के लिए 2084 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण को मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें 14 गांव शामिल हैं.

निर्माण कार्य में देरी पर CM ने जताई थी नाराजगी

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में देरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी भी जताई थी और समयसीमा में काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए थे. वहीं, मंगलवार को अचानक पहुंची डीएम मेधा रूपम ने साइट का निरीक्षण कर प्रगति कार्य की समीक्षा की.