‘खाने में चाहिए चिकन-मटन’, जेल में भूख हड़ताल पर चीनी महिला; GST चोरी में पकड़ी गई थी
मेरठ जेल में बंद चीनी महिला एलिस ली अपने खाने में चिकन और मटन की मांग कर रही है. चूंकि जेल मैन्यूअल में नॉनवेज परोसने का प्रावधान ही नहीं है, इसलिए जेल प्रशासन ने उसकी डिमांड को खारिज कर दिया है. इधर, एलिस ली ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. वह जेल में बनी थोड़ी सी दाल और अपने पति द्वारा लाए गए फल खा रही है. उसे पिछले महीने 10 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

उत्तर प्रदेश की मेरठ जेल में बंद चीनी महिला ने ऐसी डिमांड रखी है, जिसे सुनकर जेल प्रशासन परेशान है. इस महिला ने अपने खाने में चिकन मटन देने को कहा है. चूंकि जेल मैन्यूअल में नॉनवेज का प्रवाधान ही नहीं है, ऐसे में जेल प्रशासन ने चिकन मटन देने से इनकार कर दिया है. इस बात से नाराज इस महिला ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. यह महिला अब अपने भोजन में कटौती कर रही है. भरसक अपने पति द्वारा लाए गए फ्रूट्स ही खा रही है. हाल ही में एलिस ली नामक इस महिला को 10 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोप में पकड़ा गया था.
हालात को देखते हुए जेल प्रशासन ने उसके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी है. बता दें कि सीजीएसटी विभाग की टीम ने27 अगस्त को नोएडा में दबिश दी थी. इस दौरान टीम ने टेनटेक एलईडी डिस्प्ले कंपनी में जांच के दौरान 10 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा था और उसी मामले में इस चीनी महिला एलिस ली को अरेस्ट किया था. सीजीएसटी की टीम ने उसी समय कंपनी के 51 फीसदी शेयर होल्डर और प्रबंध निदेशक विनय कुमार को भी अरेस्ट किया था. इन दोनों को मेरठ के विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था.
इस लिए जेल प्रशासन ने किया इनकार
जेल में आने के बाद से ही यह महिला खाने में चिकन मटन की डिमांड कर रही है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक जेल मैनुअल में नॉनवेज परोसने का विकल्प ही नहीं दिया गया है. हालांकि विशेष परिस्थिति में किसी कैदी को नॉनवेज देना ही हो तो और कोर्ट की अनुमति लेकर बाहर से मंगाकर दिया जाता है. यहां स्थिति अलग है. इस महिला के मामले में ना तो विशेष परिस्थिति है और ना ही कोर्ट ने इस संबंध में कोई आदेश ही दिया है. इसलिए जेल प्रशासन ने एलिस ली की डिमांड को खारिज कर दिया है.
भूख हड़ताल कर रही महिला
जेल अधिकारियों के मुताबिक मांग खारिज होने के बाद इस महिला ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. उसने जेल में मिलने वाला खाना लेना कम कर दिया है. बल्कि वह अपने पति द्वारा लाए गए फ्रूट्स ही खा रही है. ऐसे में जेल प्रशासन ने डॉक्टरों से विचार विमर्श के बाद उसे विशेष निगरानी में रखा है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक के मुताबिक फिलहाल एलिस ली को जेल में ही बनी दाल, रोटी और अन्य भोजन के साथ-साथ उसके पति द्वारा लाए गए फल दिए जा रहे हैं.