UP में एक और BLO ने खाया जहर, परिजन बोले– प्रताड़ना से आ गया था तंग
मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में बीएलओ मोहित कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच परिजनों ने अधिकारियों पर मोहित का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
प्रदेश में इस वक्त SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया चल रही है. बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ रहे हैं. इस बीच दबाव के चलते कई BLO के सुसाइड करने की खबरें भी आई हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ से भी सामने आ रहा है.
जहर खाकर जाने देने की कोशिश
मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में बीएलओ मोहित कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच परिजनों ने अधिकारियों पर मोहित का उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उधर प्रशासन ने उत्पीड़न से इनकार किया है और मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
परिवार ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
दरअसल, मुंडाली थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव के रहने वाले मोहित सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. मोहित की ड्यूटी पल्लवपुरम में वार्ड 57 के बूथ पर बीएलओ के के रूप में लगाई गई थी. परिजनों का कहना है कि मोहित एसआईआर के काम में लगे हुए थे. लेकिन काम पूरा ना होने के चलते उन्हें लगातार अधिकारियों की तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा था.
अधिकारियों ने प्रताड़ित करने के आरोप से किया इनकार
मंगलवार यानी 2 दिसंबर को भी उन्हें उनके सुपरवाइजर आशीष शर्मा ने प्रताड़ित किया था. इससे नाराज होकर मोहित ने घर जाकर ज़हरीला पदार्थ कहकर खुदकुशी की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना के बाद अधिकारियों ने कहा कि मोहित का काम अच्छा था. जांच पड़ताल की जा रही है. उत्पीड़न जैसी बात नही है.
लगातार आ रही हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि SIR प्रक्रिया में लगे कर्मियों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मुरादाबाद, बलिया, देवरिया, लखनऊ, गोंडा, फतेहपुर समेत कई जिलों से बीएलओ के आत्महत्या करने और हार्ट अटैक समेत अन्य कारणों से मौत की घटनाएं सामने आई हैं.
