विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रयागराज से एक युवक गिरफ्तार
मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मंदिर और उसके आसपास के इलाकों की तलाशी ली. इस मामले में पुलिस ने प्रयागराज से एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.
आधी रात को 112 कंट्रोल रूप पर मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस बल ने मां विन्ध्यवासिनी मंदिर, अष्टभुजा, कालीखोह मंदिर पहुंच कर देर रात सघन चेकिंग की. उनके साथ बम डिस्पोजल स्क्वाड भी मौजूद रहा.
जानकारी के मुताबिक देर रात लखनऊ कंट्रोल रूम 112 ने मिर्जापुर कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि एक कॉलर ने फोन कर मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ने की धमकी दी है. सूचना मिलते ही मिर्जापुर पुलिस भारी संख्या में आधी रात मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा मंदिर और काली खोह मंदिर में बम निरोधक दस्ता के साथ तलाशी है. किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु ना मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
प्रयागराज से धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
विन्ध्याचल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि देर रात लखनऊ कंट्रोल रूम से विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी. इसके बाद तीनों मंदिरों की सघन जांच की गई है. धमकी देने वाले को ट्रेस कर प्रयागराज से मयंक नाम के युवक हिरासत में ले लिया गया है. उसके मानसिक रूप से बीमार होने का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है.
सुरक्षा व्यवस्था की गई सख्त
वहीं, इस घटना के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया है. बिना चेकिंग के किसी को मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. आसपास ते इलाकों पर भी पुलिस की सख्त पहरेदारी है. किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि पर पुलिस की नजर है.
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये अपील
मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण तरीके मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए आने की अपील की है. इस दौरान और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है. फिलहाल, पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.