नोएडा-कानपुर में बारिश तो गोरखपुर में उमस, जानिए सितंबर में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर के महीने में पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. एक सिंतबर को यूपी के नोएडा, कानपुर, प्रयागराज सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानते हैं इस हफ्ते कैसे रहने वाला है यूपी का मौसम.

बारिश वाला सिंतबर

आमतौर पर मानसून जून के महीने से रफ्तार पकड़ता है और सितंबर के महीने तक कमजोर पर जाता है. लेकिन, मौसम विभाग की तरफ से इस बार सितंबर महीने में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. ये एलपीए का 109 प्रतिशत रह सकता है. LPA (1971-2020) के अनुसार, सितंबर में देशभर की औसत वर्षा लगभग 167.9 मिमी है. देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है.

IMD मैप अलर्ट

इस बारिश के पीछे की वजह मानसून से पश्चिमी विक्षोभ का संपर्क में आना बताया गया है. मौसम विभाग की तरफ से तापमान को लेकर जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसमें यूपी के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से या उससे ज्यादा रहने की संभावना जताई गई है. एक सितंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है, जानते हैं कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ सहित कई जिलों के मौसम का हाल.

कानपुर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की तरफ से आज यहां पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 2 सितंबर को भी यहां बारिश हो सकती है, लेकिन किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं 3-4 सितंबर के बीच यहां आसामान में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 5 सितंबर से यहां के कुछ हिस्सों में धूप खिल सकती है.

कानपुर का मौसम

लखनऊ में इस हफ्ते मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज यहां गरज और चमक के साथ जमकर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की तरफ से 5 सितंबर तक बारिश वाला मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है. यहां का औसत तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जिससे गर्मी और उमस से कुछ खास राहत नहीं है.

नोएडा में कैसे रहने वाला है मौसम?

नोएडा में आज IMD का रेन अलर्ट है. येलो अलर्ट होने की वजह से यहां के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. सुबह से ही बादलों का घेरा बना हुआ है. 2 और 3 सितंबर को यहां बारिश की हल्की बौछारें हो सकती हैं. लेकिन, 4 सिंतबर को यहां तेज धूप होने की संभावना जताई गई है.

वाराणसी का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, शिव की नगरी काशी में आज तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. 2-4 सितंबर के बीत यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश की छीटें पड़ने के आसार हैं. वाराणसी में गंगा के तटीय इलाके बाढ़ की समस्या भी झेल रहे हैं.

गोरखपुर का मौसम

गोरखपुर में आज बारिश की संभावना है, मगर बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 2 सिंतबर को भी यहां हल्की बूंदे देखने को मिल सकती हैं. वहीं 3 सितंबर से यहां का मौसम करवट बदल सकता है और तेज धूप दिखने की संभावना जताई गई है, जिससे उमस और गर्मी यहां के लोगों को परेशान कर सकती है.