मुरादाबाद में बीजेपी विधायक के भाई पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद में भाजपा के शहर विधायक रितेश गुप्ता के भाई अमित गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ. रविवार रात दुकान बंद करके घर लौट रहे अमित पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. गंभीर रूप से घायल अमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर जांच जारी है.