रात में नंगे पांव निकली सपना, फिर नहर में बिना कपड़ों के मिली लाश; उलझी पुलिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक महिला का शव नहर में नग्न अवस्था में मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. उसके शरीर से कपड़े और जेवर गायब हैं. रात में घर से नंगे पांव निकली सपना की तलाश में पुलिस अब हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी है. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की गहन जांच चल रही है, जिससे इस रहस्यमयी मौत का खुलासा हो सके.

मौके पर पहुंची सहारनपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. महिला की पहचान बेहट के महाजनान कस्बे में रहने वाली सपना पत्नी प्रदीप कुमार कश्यप के रूप में हुई है. शव से कपड़े और जेवर गायब हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. लेकिन प्राथमिक जांच में पुलिस मर्डर और सुसाइड में उलझकर गई है. मामला सहारनपुर के कोतवाली बेहट इलाके में कलसिया नहर का है.

महिला के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोमवार की देर रात तक सब कुछ सामान्य था. मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे घर में जब सपना नहीं मिली तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. जब कहीं कोई खबर नहीं मिली तो मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इसमें सपना रात के करीब 2:30 बजे घर से बाहर निकलती हुई दिखाई दी. फुटेज में वह नंगे पांव दिखाई दे रही थी. आखिरी बार उसे बेहट मंडी समिति के पास देखा गया. इसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिली.

नग्न अवस्था में मिला शव

पति प्रदीप कश्यप ने बताया कि कुछ ही घंटों में सपना का शव नहर में मिलने की सूचना मिली. कहा कि सपना के शरीर पर ना तो कपड़े थे और ना ही जेवर. जबकि वह हमेशा जेवर पहनकर रहती थी. कोतवाली बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी के मुताबिक सर्च अभियान के दौरान कलसिया नहर के पास पूर्वी यमुना नहर में सपना का शव नग्न अवस्था में मिला है. परिजनों ने सपना की हत्या का आरोप लगाया है.

जांच में उलझी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि प्राथमिक जांच के बाद पुलिस खुद इस मामले को मर्डर और सुसाइड मानने में उलझ गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच की जा रही है.