UP Congress के नए अध्यक्ष की तलाश जारी, क्या Imran Masood को मिलेगी जिम्मेदारी?
सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के दिल्ली वाले घर पर कांग्रेस के दिग्गज जुटे तो सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हुई कि इमरान मसूद को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है. इस दावे की सच्चाई को लेकर हमने इमरान मसूद से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. इमरान मसूद ने बताया कि 2027 से पहले कांग्रेस को मजबूती से खड़ा करने की रणनीति बनाई जा रही. नीतीश कुमार के हिजाब वाले विवाद पर इमरान मसूद ने चुप्पी साधी रखी.




