शराब पीने से मना कर रही थी गर्भवती पत्नी, गुस्से में पति ने घोंप दिया चाकू; पिछले ही साल किया था लव मैरेज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर शराब पीने से मना करने पर चाकू से हमला किया. पत्नी ने पहले ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पति ने पिछले साल लव मैरिज की थी. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

अस्पताल पहुंची पीड़िता Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शराबी पति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी गर्भवती पत्नी पर चाकू से हमला किया. इस वारदात में गंभीर रूप से घायल आरोपी की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया है. मामला मुरादाबाद के आदर्श नगर हबुडा बस्ती क्षेत्र का है. आरोपी ने पिछले ही साल घर वालों के खिलाफ जाकर पीड़िता से लव मैरेज किया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़िता के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था. दोनों के घर वाले इनके रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे. बावजूद इसके दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. हालांकि शादी के कुछ ही दिन बाद इनके बीच झगड़े शुरू हो गए. नौबत यहां तक आ गई कि पीड़िता को अपनी रक्षा के लिए पुलिस में शिकायत देनी पड़ी. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई और वह अपने पति को सुधरने के लिए समझाने का प्रयास करने लगी. इधर, आरोपी भी उसके द्वारा दर्ज कराया मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा था.

आठ महीने की गर्भवती पत्नी पर किया हमला

पुलिस के मुताबिक रविवार को आरोपी एक बार फिर से शराब पीकर घर लौटा. इस बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ झगड़ा शुरू हुआ. इस दौरान उसने पत्नी को मुकदमा वापस लेने के लिए कहा तो उसने भी कह दिया कि शराब नहीं छोड़ोगे तो मुकदमा भी खत्म नहीं होगा. इसी बात पर गुस्से में आरोपी ने चाकू से आठ महीने की गर्भवती पत्नी पर हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के वक्त पीड़िता घर में अकेली थी.

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

हालांकि उसकी चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश में अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी महिला की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट मिलने पर आवश्यकता के मुताबिक मुकदमे की धाराएं और बढ़ाई जा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द ही अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा.

Latest Stories