रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मुरादाबाद पर मंडराया खतरा, प्रशासन ने किया ये बड़ा काम!

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगातार बारिश के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. बिजनौर और नरौरा बैराज से पानी छोड़े जाने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. गणेश विसर्जन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी स्वयं निगरानी में जुटे हैं, ताकि कोई हादसा न हो. लोगों को नदी में प्रवेश करने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है, ताकि जानमाल का नुकसान रोका जा सके.